मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह के पास कोई काम नहीं है, इसलिए ट्विटर और पेपर से राजनीति करते हैं: नरोत्तम मिश्रा - भोपाल

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शेर का शिकार करने वाले ट्वीट पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. मिश्रा का कहना है कि, दिग्विजय सिंह के पास कोई काम नहीं है, इसलिए ट्विटर और पेपर से राजनीति करते हैं.

Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jul 3, 2020, 2:27 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शेर का शिकार करने वाले ट्वीट पर मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. मिश्रा का कहना है कि, दिग्विजय सिंह के पास कोई काम नहीं है, इसलिए ट्विटर और पेपर से राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि, दिग्विजय सिंह के पास कोई काम नहीं है, वो खाली बैठे हैं. इसलिए ट्वीट करते रहते हैं. तो वहीं कमलनाथ के चुनाव अभियान की शुरूआत पर चुटकी लेते हुए कहा कि, वो तो औपचारिकता पूरी करने जा रहे हैं.

नरोत्तम पर दिग्विजय का पलटवार

नरोत्तम ने कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के बयान पर कहा कि, वो संविधान के जानकार हैं. मैं उनके बयान पर प्रश्न चिन्ह नहीं लागा रहा हूं, उन्हें कोर्ट में चुनौती देना है, तो दे दें, लेकिन मैं ये कहना चाहता हूं कि, मंत्रिमंडल का विस्तार पूरी तरह से संवैधानिक है. विवेक तंखा का कहना है कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के द्वारा करीब 1 महीने तक बिना मंत्रिमंडल के सरकार चलाए जाने पर राष्ट्रपति से शिकायत की थी. जिसके बाद 5 सदस्यों का मंत्रिमंडल बनाया गया था, अब उन्होंने विधानसभा की प्रभावी संख्या के 15 प्रतिशत से ज्यादा मंत्री बनाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं और मंत्रिमंडल विस्तार को गैरकानूनी बताया है.

गौरतलब है कि, शिवराज मंत्रिमंडल विस्तार के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरुवार को भोपाल पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तीखे तेवर दिखाए थे. उन्होंने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह का नाम लेकर एक तरह की चुनौती दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'टाइगर अभी जिंदा है'. उन्होंने यह बात ना सिर्फ अपने बयानों में कही, बल्कि भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भी उन्होंने इसी तरह के बयान दिए.

ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस बयान पर दिग्विजय सिंह ने जवाब देते हुए कहा था कि, 'जब शिकार प्रतिबंधित नहीं था, तो मैं और माधवराव सिंधिया शेर का शिकार करते थे. इंदिरा जी के वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एक्ट के बाद मैं अब शेर को कैमरे में उतारता हूं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details