भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब हाथ जोड़ो अभियान शुरू करने जा रही है. ये बिल्कुल सही अभियान है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि हालांकि ये अभियान कांग्रेस में पहले से ही जारी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने विधानसभा से हाथ जोड़ लिए. नेता प्रतिपक्ष ने कमलनाथ गुट के विधायकों से हाथ जोड़ लिए. इसके साथ ही अविश्वास प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री के भाषण से भी नेता प्रतिपक्ष ने हाथ जोड़ लिए. अरुण यादव ने मध्यप्रदेश से हाथ जोड़ लिए. कार्यकर्ताओं ने नेताओं से हाथ जोड़ लिए और 2023 में जनता कांग्रेस से हाथ जोड़ लेगी. अब ये सब हाथ जोड़ने में ही लगे हुए हैं.
कोरोना से निपटने के पूरे इंतजाम :गृह मंत्री ने नोजल वैक्सीन को लेकर कहा कि भारत के शीर्ष नेतृत्व का ये काम है, जिसकी वजह से नोजल वैक्सीन भी अब भारत में उपलब्ध है. प्राइवेट अस्पतालों में इसे लगवाने के लिए तैयारी हो चुकी है. भारत में कोरोना महामारी के बाद 8 महीने में कोरोना की वैक्सीन हम लेकर आए थे. पहले चिकन पॉक्स का टीका आने में 28 साल लग गए थे. अन्य बीमारियों के टीके आने में भी काफी समय लग गया था. आज आप चीन की हालत देख रहे हैं. भयावह स्थिति है वहां पर. हमारे यहां कोरोना की संभावित लहर को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने भी इस संबंध में समीक्षा बैठक की है. मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन-आईसीयू वार्ड, बेड इत्यादि की व्यवस्था है. ऐसे में कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है. लेकिन कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है.