मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ को 'कमल' कहने पर नरोत्तम का हमला, Rahul Gandhi ने टू जी थ्री के बाद 'जी' लगाना बंद किया

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को 'कमल' कहकर संबोधित किये जाने पर आड़े हाथों लिया है. मिश्रा ने कहा कि 'टू जी और थ्री जी' के बाद से राहुल ने 'जी' लगाना छोड़ दिया है. [Rahul Gandhi called Kamal Nath Kamal]

Narottam Mishra on Rahul Gandhi
नरोत्तम मिश्रा का राहुल गांधी पर बयान

By

Published : Nov 29, 2022, 4:32 PM IST

भोपाल। राहुल गांधी द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को 'कमल' संबोधित कर देने के बाद कांग्रेस से भले ही कोई आवाज ना आई हो, लेकिन बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ का सीधे तौर पर नाम लेने पर राहुल गांधी पर तंज़ किया है. गुजरात से बयान जारी कर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "यूपीए सरकार के समय टू जी थ्री जी घोटाले हुए थे उसके से बाद से ही राहुल गांधी ने जी लगाना बंद कर दिया." [Rahul Gandhi called Kamal Nath Kamal]

कमलनाथ जी 'कमल', क्या है पूरा मामला :असल में इंदौर में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी प्रेस वार्ता ले रहे थे तब माइक खराब होने पर राहुल गांधी ने कमलनाथ को कमल कहकर संबोधित किया उसी के बाद से बयानों की बाढ़ आ गई.

क्या बोले नरोत्तम मिश्रा :गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले को लेकर राहुल गांधी पर तंज किया और कहा कि "राहुल जी ने ये गलती अनजाने में नहीं जानबूझकर की है. इसमें दरअसल राहुल गांधी की गलती नहीं है. यूपीए सरकार के समय से ही टू जी और थ्री जी घोटाले हुए थे उस समय घोटाले की आग में झुलसने के बाद से ही 'जी' शब्द का प्रयोग करने से बचते हैं". नरोत्तम मिश्रा ने कहा "वैसे भी उम्र से बड़े व्यक्ति के नाम के साथ जी लगना भारतीय सभ्यता और संस्कृति का प्रतीक है, लेकिन राहुल बाबा तो इटली की संस्कृति के उपासक हैं". गुजरात से बयान जारी कर रहे गृह मंत्री ने ये इस मामले में ट्वीट भी किया. [Narottam Mishra attacked Rahul Gandhi]

कश्मीर फाइल्स विवाद: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- सोने का चम्मच ले पैदा हुआ शख्स कश्मीरियों का दर्द क्या जाने

बीजेपी हर मुद्दे पर राहुल गांधी को घेरने की तैयारी में :भारत जोड़ो यात्रा के एमपी पहुंचने के बाद से बीजेपी कोई मौका नहीं चूक रही है. नारों को लेकर सियासत हुई ही है. बाकी बयानों पर भी पूरी निगाह रखे पार्टी राहुल गांधी की इस यात्रा की हवा निकालने के लिए लगातार हमलावर बनी हुई है. माइक खराब होने के दौरान हुए इस वाकये और राहुल गांधी के कमलनाथ को दिए गए संबोधन से भी सियासत ने तूल पकड़ लिया है. [Kamal Nath as Kamal ]

ABOUT THE AUTHOR

...view details