मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम कमलनाथ पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कसा तंज, कहा- झूठों की भगवान भी नहीं सुनते - भोपाल न्यूज

पूर्व सीएम कमलनाथ के बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद प्रदेश में सियासत शुरु हो गई है. नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा है कि झूठे लोगों की तो भगवान भी नहीं सुनते हैं.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jul 7, 2020, 12:29 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद अपने चुनाव अभियान का आगाज किया है. इसके अलावा 13 जुलाई को मां पितांबरा पीठ के भी कांग्रेस के नेता दर्शन करेंगे और इसके साथ ही चंबल संभाग में चुनाव अभियान का आगाज करेंगे. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम पर निशाना साधते हुए कहा है कि, 'झूठों की भगवान भी नहीं सुनते' क्योंकि भगवान भी जानते हैं कि, किसानों से कांग्रेस ने झूठ बोला था. कांग्रेस छल और कपट की राजनीति करती है. रामायण की चौपाई पढ़ते हुए नरोत्तम मिश्रा ने इसका उदाहरण भी दिया है.

वहीं विभागों के बंटवारे को लेकर भाजपा में चल रही खींचतान और पूर्व मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन करते हुए मिश्रा ने कहा कि, उमा भारती ने जो कहा वो बिल्कुल सही कहा है. बता दें, उमा भारती ने कहा था कि, बीजेपी के मंत्रियों को मलाईदार विभागों के फेर में नहीं फंसना चाहिए, कोई भी विभाग मलाईदार नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details