भोपाल। ग्वालियर-चंबल अंचल में बीजेपी के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान में 76000 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीजेपी में शामिल होने का दावा किया जा रहा है, विधानसभा उपचुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने के लिए कार्यकर्ताओं से एक-जुट रहने का आह्वान भी किया गया है, बीजेपी के इस सदस्यता अभियान पर कांग्रेस सवाल उठा रही है.
बीजेपी के सदस्यता अभियान पर कांग्रेस न उठाए सवाल, नरोत्तम मिश्रा ने दिया जवाब - मध्यप्रदेश उपचुनाव
बीजेपी के तीन दिवसीय सदस्यता अभियान पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. जिस पर पलटवार करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने जवाब दिया है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
कांग्रेस के सवालों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि जो भी व्यक्ति बीजेपी में शामिल हुआ है, सभी के सामने शामिल हुआ है. कांग्रेस यदि कोई अभियान चलाएगी तो वो अपनी ही पोल खोलेगी. आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसको लेकर मंत्रियों के समूह की दो से तीन बैठक हो चुकी है और आज कैबिनेट में उसका पूरा प्रेजेंटेशन रखा जाएगा.