भोपाल।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी के सरेंडर मोदी कहने के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सिर्फ दो ही लोगों ने योग नहीं किया है, जिसमें चीन और राहुल गांधी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के शब्द ही उनकी बुद्धि के पैमाने को बताता हैं. वह जब भी बोलते हैं देश के सैनिक और देश का मनोबल तोड़ने की बात बोलते हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राहुल गांधी और चीन ने नहीं किया योग: नरोत्तम मिश्रा - International Yoga Day
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी के सरेंडर मोदी कहने के बाद मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है, उन्होंने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सिर्फ दो ही लोगों ने योग नहीं किया है, जिसमें चीन और राहुल गांधी शामिल है.
लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते सभी लोग प्रभावित हो रहे हैं, जल्द ही इससे भी उबर आएंगे. इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अधिकार है, वे जब चाहेंगे मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.
बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के जल्द ही दिल्ली जाने की संभावना जताई जा रही है. इधर नरोत्तम मिश्रा ने उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की रणनीति पर कहा कि कांग्रेस देश में कहीं भी चुनौती नहीं है, जो पार्टी 10 सालों से विपक्ष में एक अच्छा नेता नहीं बना पाई उसका अस्तित्व नहीं बचा है.