भोपाल। कमलनाथ के बीजेपी तोड़ने का काम करती है वाले बयान पर प्रदेश के गृह मंत्री ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कमलनाथ ने कांग्रेस के हजार टुकड़े कर दिए हैं. अजय सिंह और अरुण यादव को घर बैठा दिया है. अब कमलनाथ जोड़ने की बात कर रहे हैं.
'कमलनाथ ने कांग्रेस के टुकड़े किए'
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट के जरिए बीजेपी पर हमला बोला था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा तोड़ने का काम करती है लेकिन कांग्रेस जोड़ने का काम करती है. उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस दिलों को जोड़ती है, संबंध और रिश्ते जोड़ती हैं. पीसीसी चीफ के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वे जोड़ने की बात करते हैं जबकि उन्होंने कांग्रेस के गुरिया-गुरिया को तोड़ दिया है. कांग्रेस के कई हजार टुकड़े कर दिए हैं. कांग्रेस नेता अजय सिंह और अरुण यादव को उन्होंने घर बैठा दिया है और अब न जाने कितनों को वे घर बैठाएंगे.