मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के हजार टुकड़े कर कमलनाथ जोड़ने की बात करते हैं- नरोत्तम मिश्रा

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर तीखा प्रहार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ ने कांग्रेस के हजार टुकड़े कर दिए, अजय सिंह और अरुण यादव को घर बैठा दिया है. (Narottam Mishra attack on Kamal Nath)

Narottam Mishra attack on Kamal Nath
कांग्रेस के हजार टुकड़े कर कमलनाथ जोड़ने की बात करते हैं नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Feb 11, 2022, 4:46 PM IST

भोपाल। कमलनाथ के बीजेपी तोड़ने का काम करती है वाले बयान पर प्रदेश के गृह मंत्री ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कमलनाथ ने कांग्रेस के हजार टुकड़े कर दिए हैं. अजय सिंह और अरुण यादव को घर बैठा दिया है. अब कमलनाथ जोड़ने की बात कर रहे हैं.

'कमलनाथ ने कांग्रेस के टुकड़े किए'
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को अपने एक ट्वीट के जरिए बीजेपी पर हमला बोला था, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा तोड़ने का काम करती है लेकिन कांग्रेस जोड़ने का काम करती है. उन्होंने यह भी कहा था कि कांग्रेस दिलों को जोड़ती है, संबंध और रिश्ते जोड़ती हैं. पीसीसी चीफ के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वे जोड़ने की बात करते हैं जबकि उन्होंने कांग्रेस के गुरिया-गुरिया को तोड़ दिया है. कांग्रेस के कई हजार टुकड़े कर दिए हैं. कांग्रेस नेता अजय सिंह और अरुण यादव को उन्होंने घर बैठा दिया है और अब न जाने कितनों को वे घर बैठाएंगे.

MP Corona Update: प्रदेश में कोरोना का असर कम, जेल में बंदियों से हो सकेगी मुलाकात

समर्पण निधि को कांग्रेस ने बताया टेरर टैक्स
बीजेपी की ओर से आज से शुरू हो रहे समर्पण निधि संग्रह अभियान को कांग्रेस द्वारा टेरर टैक्स बताए जाने पर गृह मंत्री मिश्रा ने कहा है कि साधु, चोर, लंपट और ज्ञानी अपनी सीरत सबकी जानी. कांग्रेस को जो टेरर टैक्स नजर आता है, वह उसी क्रम में कोई है. उन्होंने आगे कहा कि दीनदयाल जी का पूरा जीवन भारतमाता को समर्पित रहा. उसके लिए समर्पण निधि कार्यकर्ताओं की दृष्टि से बहुत छोटी बात है.

(Narottam Mishra attack on Kamal Nath) (Narottam Mishra on samarpan nidhi)

ABOUT THE AUTHOR

...view details