मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनीट्रैप कांड पर बोले नरोत्तम मिश्रा, चरित्र हत्या की राजनीति पर उतर आई है कांग्रेस

हनी ट्रैप कांड पर पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि, कांग्रेस अब चरित्र हत्या की राजनीति पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतनी ज्यादा गिर जाएगी, ये कभी नहीं सोचा था.

चरित्र हत्या की राजनीति पर उतर आई है कांग्रेस

By

Published : Oct 1, 2019, 10:47 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 10:53 PM IST

भोपाल। हनी ट्रैप कांड को लेकर रोजाना नए- नए खुलासे हो रहे हैं और इस मामले पर सियासत जारी है. ताजा मामला तब सामने आया जब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले में डीजीपी और एसआईटी चीफ को तलब कर जानकारी ली है. इसको लेकर शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, कांग्रेस की संस्कृति विषय अंतर करने और जांच प्रभावित करने की है.

चरित्र हत्या की राजनीति पर उतर आई है कांग्रेस

उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में जो कुछ घट रहा है, उससे साफ होता है कि, कांग्रेस अब चरित्र हत्या की राजनीति पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतनी ज्यादा गिर जाएगी, ये कभी नहीं सोचा था. मुख्यमंत्री द्वारा आला अधिकारियों को तलब किए जाने पर नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि ये जांच को प्रभावित करने की कोशिश है.

नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि हनीट्रैप मामले में कांग्रेस के पास भाजपा के खिलाफ छोटी सी चीज भी होती तो उछल- उछल कर चला रहे होते और चिल्ला रहे होते. जांच करने वाले टीआई और एसआई को बदल दिया. एसआईटी चीफ को बदल दिया, आखिर क्यों ? वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मुख्य सचिव डीजीपी और एसआईटी चीफ को तलब किए जाने पर नरोत्तम मिश्रा ने ध्यान डायवर्ट करने की कोशिश करार दिया है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को इस तरह प्रभावित नहीं करना चाहिए.

Last Updated : Oct 1, 2019, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details