भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस को समझ जाना चाहिए अब जनता को गुमराह नहीं किया जा सकता. इस प्रदेश की जनता सब जानती है और मैं नहीं कहता, जनता ने कहा है कि कांग्रेस आतंकवादी पैदा करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सियासत का इतना सा फ़साना है कि पहले बस्ती भी जलवाना है और फिर मातम भी मनाना है. और कमाल है .. मान गए सज्जन भाई को, जब जनता ने खदेड़ा तब उन्होंने दिग्विजय सिंह को नहीं छोड़ा. कोई अवसर नहीं छोड़ते सज्जन भाई दिग्विजय सिंह के अपमान का. वहां भी उन्होंने दिग्विजय सिंह मुर्दाबाद के नारे लगवा ही दिए.
राजस्थान में दंगों की सीरीज बन रही है :नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि खरगोन में स्थिति बिगड़ते ही शुरुआती दो-तीन घंटों में ही हमने काबू कर ली थी. राजस्थान से क्या तुलना करते हो, वहां तो सीरीज बन रही है. जोधपुर, भीलवाड़ा, अलवर कहीं पर भी स्थिति नियंत्रण में ही नहीं आ पा रही है. इंटरनेट बंद कर रहे हैं. हमने नहीं किया इंटरनेट बंद. ओबीसी आरक्षण के लिये ट्रिपल टेस्ट सरकार ने किया है या नहीं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि हमारी रिपोर्ट अब पब्लिक डोमेन में आ चुकी है. कल आयोग के सदस्यों द्वारा जनता के बीच में रख दी गई हैं. हमने जो किया है, वो जनता के सामने रख दिया है और पूरी ताकत के साथ रखा है. कांग्रेस के लोगों ने यह गलती नहीं की होती तो आज दिक्कत आती ही नहीं.
कमलनाथ जैसे नेता भारत को बदनाम करते हैं :मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को अपने क्षेत्र के आदिवासी क्षेत्रों में जाने के निर्देश दिए हैं, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी तो जाती रहती है. स्वयं मुख्यमंत्री जाते हैं. प्रधानमंत्री मध्यप्रदेश में उनके बीच आते हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने जबलपुर से इसकी शुरुआत की थी. यह तो वे लोग सोचें, जिन्होंने अब हर जगह मातम मनाने की परंपरा अब शुरू कर दी है. कमलनाथ डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट मान रहे हैं मातम मनाने के लिए. यही तो विशेषता है उनकी कि महान भारत को बदनाम कैसे करें.
खरगोन हिंसा पीड़ितों से मिलने पहुंचा प्रदेश कांग्रेस दल, मुकेश नायक की दिग्विजय सिंह को नसीहत -सुनी-सुनाई बातों पर ट्वीट न करें
कोरोना के पिछले 24 घंटे में 34 नए केस :नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के पिछले 24 घंटे में 34 नए केस आए हैं, जिनमें एक पुलिसकर्मी नया संक्रमित है. पूरे प्रदेश में 37 लोग ठीक हुए हैं. प्रदेश में अब 210 ऐक्टिव केस बचे हैं. पिछले 24 घंटे में 8148 सैम्पल लिए गए हैं. प्रदेश में संक्रमण दर 0.42% है और पूरे प्रदेश में वर्तमान में रिकवरी रेट 98.7% है. मध्यप्रदेश में अब 03 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हैं. पिछले 24 घंटे में संपूर्ण प्रदेश में 52074लोगो का टीकाकरण किया गया है. (Narottam Mishra again target on Congress) (Congress creates terrorism) (Narottam Mishra on OBC reservation)