नरोत्तम का राहुल पर पलटवार, कहा- भारत में लोकतंत्र नहीं, कांग्रेस और गांधी परिवार खतरे में है - राहुल की लोकसभा सदस्यता समाप्त
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने के बाद पूरे देश में पार्टी द्वारा लगातार धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है. दूसरी तरफ, बीजेपी इस फैसले को बिलकुल सही बताते हुए कांग्रेस और गांधी परिवार पर पलटवार कर रही है.
नरोत्तम का राहुल पर पलटवार
By
Published : Mar 26, 2023, 11:51 AM IST
|
Updated : Mar 26, 2023, 12:03 PM IST
राहुल पर पलटवार
भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के विरोध में पार्टी कार्यकर्ता देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, शनिवार को राहुल ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस फैसले पर सवाल उठाए. राहुल ने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है और वे इसके खिलाफ आखिरी दम तक लड़ाई लड़ेंगे. सरकार चाहे तो उन्हें जेल में डाल दे. उनके इस बयान पर बीजेपी नेता और मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है.
देश की जनता सब जानती है:गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा, 'राहुल जी, देश में लोकतंत्र खतरे में नहीं है, कांग्रेस खतरे में है. लोकतंत्र की आड़ मत लो. लोकतंत्र खतरे में नहीं है, गांधी परिवार खतरे में है. लोकतंत्र खतरे में नहीं है, भ्रष्टाचारी खतरे में हैं. लोकतंत्र खतरे में नहीं है, अपराधी खतरे में हैं. पिछड़ों का अपमान करने वाले खतरे में हैं और यह बात आपको अच्छी तरह से जान लेनी चाहिए कि यह देश की जनता है, जो सब जानती है.'
कमलनाथ को भी घेरा:नरोत्तम ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को भी आड़े हाथों लिया. छिंदवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर गृह मंत्री ने कहा, 'कमलनाथ जी, अभी से इतनी घबराहट क्यों है, अभी तो केंद्रीय मंत्री पहली बार आए हैं. आपकी बौखलाहट दिख रही है. उनके दौरे पर सवाल खड़े कर रहे हो. वचन देकर आप भूल गए और सवाल उनसे कर रहे हो. हम खुद गए थे छिंदवाड़ा, हमने देखा है वहां कुछ नहीं किया आपने इतने सालों तक. छिंदवाड़ा की जनता ने आपको ढोया लेकिन आपने वहां कोई विकास कार्य नहीं कराए. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि छिंदवाड़ा की सातों विधानसभा और लोकसभा सीट भारतीय जनता पार्टी जीतने वाली है. महासंकल्प लिया है कल छिंदवाड़ा की जनता ने.'
इमरजेंसी के दौरान पत्रकारों को कुचला गया था:प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवाल पूछने पर राहुल गांधी द्वारा यह कहना कि आप लोग बीजेपी से सीख कर आते हो, इस को लेकर गृह मंत्री ने कहा, 'यह उनकी मानसिकता है. इमरजेंसी के दौरान ऐसे ही कुचला गया था पत्रकारों को. यह वह मानसिकता है, जो अवसर मिलते ही उजागर होती है. राहुल जी, लोकतंत्र और प्रजातंत्र का सम्मान करना सीखो. मीडिया और पत्रकारों का सम्मान करना सीखो.'