मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'नर्मदा के पथिक' का विमोचन आज: दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा पर उनके निजी सचिव ने लिखी है ये किताब

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की नर्मदा यात्रा पर लिखी गई पुस्तक नर्मदा के पथिक (Narmada ke Pathik) का आज विधानसभा परिसर के मानसरोवर ऑडिटोरियम में विमोचन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में बीजेपी-कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है.

Narmada ke Pathik book released today
नर्मदा परिक्रमा पर लिखी पुस्तक 'नर्मदा के पथिक' का विमोचन आज

By

Published : Sep 30, 2021, 9:46 AM IST

भोपाल। अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर एक किताब (Narmada ke Pathik) लिखी गई है, यह किताब उनकी नर्मदा यात्रा पर आधारित है, जिसका आज विमोचन किया जाएगा. यह पुस्तक दिग्विजय सिंह के निजी सचिव रहे ओपी शर्मा ने उनकी नर्मदा यात्रा के दृष्टांत पर लिखी है, जिसका विमोचन विधानसभा परिसर के मानसरोवर ऑडिटोरियम में आज किया जाएगा.

सबसे जुदा है एमपी! सिद्धू का इस्तीफा-न जिग्नेश-कन्हैया की ताजपोशी आएगी काम, यहां सब हैं सबके

दिग्विजय सिंह के निजी सचिव ने लिखी पुस्तक

मध्यप्रदेश की सक्रिय राजनीति से अलग रहने के दौरान दिग्विजय सिंह ने साल 2017-18 में नर्मदा परिक्रमा की थी. इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी अमृता राय के साथ करीब 6 महीने 10 दिन में यह नर्मदा परिक्रमा पूरी की थी. इस दौरान उनके साथ रहे उनके निजी सचिव ओपी शर्मा ने इस यात्रा संसमरण पर पुस्तक लिखने का फैसला किया था.

पुस्तक में दिखेगी लोक संस्कृति की झलक

इस लंबी यात्रा वृतांत में नर्मदा किनारे की लोक संस्कृति की झलक और नर्मदा किनारे रहने वाले लोगों के खानपान-बोली, रहन-सहन, धर्म-आध्यात्म, पेड़-पौधों का वास्तविक विश्लेषण किया है. ओपी शर्मा ने इस पुस्तक में नर्मदा किनारे की यात्रा वृतांत का ऐसा चित्रण किया है कि इसे पढ़ने वाला नर्मदा की कठिन परिक्रमा की कठिनाइयों को आसानी से समझ सकेगा.

दिग्विजय-अमृता राय ने लिखी प्रस्तावना

अपने निजी सचिव ओपी शर्मा द्वारा लिखित इस पुस्तक की प्रस्तावना स्वयं दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता राय ने लिखी है. इस दौरान दिग्विजय सिंह और अमृता राय ने अपने साथ हुए घटनाक्रमों और नर्मदा की पीड़ा को भी पुस्तक में समाहित किया है. इस पुस्तक के कुछ हिस्सों में दिग्विजय सिंह का पर्यावरण प्रेम एवं उनकी पत्नी की लोगों के प्रति आत्मीयता की भी झलक मिलती है.

गुरुवार को होगा विधानसभा में विमोचन

दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता राय को नर्मदा के पथिक बताने वाली इस पुस्तक का 30 सितंबर को विधानसभा भवन के सभागार में विमोचन होगा. इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद है. पुस्तक के विमोचन में दिग्विजय सिंह के साथ परिक्रमा करने वालों को भी आमंत्रित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details