भोपाल। पिछले 3 दिन से अपनी मांगों को लेकर भोपाल के नर्मदा भवन के बाहर धरने पर बैठे सरदार सरोवर बांध के विस्थापित से कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया मिलने पहुंचे. इस दौरान कांतिलाल भूरिया ने केंद्र और गुजरात की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांतिलाल भूरिया ने कहा कि बीजेपी सरकार ने सरदार सरोवर बांध से बेघर हुए लोगों को मुआवजा अब तक नहीं दिया है. सरकार को तत्काल पैसे देना चाहिए.
नर्मदा विस्थापितों से मिले विधायक कांतिलाल भूरिया, बीजेपी से की फंड रिलीज करने की मांग - MLA Kantilal Bhuria
भोपाल के नर्मदा भवन के बाहर धरने पर बैठे सरदार सरोवर बांध के विस्थापित से कांग्रेस विधायक कांतिलाल भूरिया मिलने पहुंचे.
कांतिलाल भूरिया ने अपनी ही सरकार से अपील की है कि वह केंद्र सरकार से मांग करें कि जल्द से जल्द राशि रिलीज हो. जिससे आदिवासियों को मुआवजा बांटा जा सके. इस बार आदिवासियों ने अपने हक के लिए कमर कस ली है साथ ही कांतिलाल भूरिया ने माना है कि पटवारियों ने जो सर्वे किया है. उसमें कई जगहों पर सर्वे का काम नहीं हुआ है. इसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए.
बता दें सरदार सरोवर बांध के कारण बड़वानी और धार के कई गांव डूब गए. डूब प्रभावित ग्रामीण मुआवजा और जमीन की मांग को लेकर पिछले 3 दिन से राजधानी भोपाल में डेरा डाले हुए हैं. पिछले 3 दिन से यह लोग ठंड में खुले आसमान में सोने को मजबूर हैं. आज आंदोलन की नेतृत्व मेधा पाटकर की मुख्य सचिव से मुलाकात करेगी.