भोपाल। चुनाव से 12 दिन पहले केंद्रीय कृषि मंत्री के बेटे के वायरल वीडियो ने एमपी की सियासत में तहलका मचा दिया है. कांग्रेस तो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को बर्खास्त और बेटे देवेंद्र तोमर की गिरफ्तार की भी मांग की है. वहीं इस मामले में बढ़ रही सियासत को लेकर केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद पटेल की सफाई सामने आई है. नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे पर लगे आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ने बचाव करते हुए कहा कि "कांग्रेस को हार दिख रही है, इसलिये अनर्गल और बिना तथ्यों के आरोप लगा रहे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री जांच की भी बात कही है.
तथ्यों से परे आरोप लगा रही कांग्रेस: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि विरोधाभासी कांग्रेस हमेशा विरोधाभासी और तथ्य से परे आरोप लगाते रही है. विकास को चर्चा से दूर रखना चाहती है. मतदान का समय निकट आ रहा है. ऐसे ही मनगढ़ंत और तथ्यों से परे आरोप लगाती है. प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस की प्रवक्ता ने नैतिक रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है. वह वीडियो की पुष्टि नहीं करती, तो मैं यह मानता हूं कि उन्होंने आदर्श आचार संहिता का खुले रूप से उल्लंघन किया है.
केंद्रीय मंत्री ने गिनाए कांग्रेस के घोटाले:कांग्रेस बुरी तरह से चुनाव हारने वाली है: केंद्रीय मंत्री ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर घोटाले और भ्रटाचार के बड़े आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि 4100 करोड़ के सिंचाई कॉम्प्लेक्स का घोटाला किया. जिसमें 500 करोड रुपए एडवांस दिए गए. कमलनाथ सरकार में 100 करोड़ का कृषि यंत्र घोटाला, इनकम टैक्स के छापे में 250 करोड का घोटाला, 1350 करोड़ से ज्यादा का टैक्स चोरी, किसान कर्ज माफी के नाम पर कांग्रेस ने 2000 करोड़ का घोटाला किया. 63 करोड़ का घोटाला मोबाइल खरीदी का और आईफा घोटाला का मामला 4 करोड़ का है. इन सबका कांग्रेस जवाब नहीं देती.