नई दिल्ली/ भोपाल| केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) का सहकार कॉपट्यूब चैनल लांच किया. चैनल के माध्यम से हिंदी समेत क्षेत्रीय भाषाओं में सहकारिता के प्रति जागरूकता लाने के साथ-साथ सहकारी समितियों के गठन और नए प्रोजेक्ट बनाने की जानकारी दी जाएगी.
एनसीडीसी ने वनस्टॉप चैनल के रूप में इसे शुरू किया है, जो शुरुआत में हिंदी और 18 राज्यों की क्षेत्रीय भाषाओं में रहेगा. तोमर ने राज्यों के लिए सहकारी समितियों के गठन व पंजीकरण के मार्गदर्शक वीडियो भी जारी किए हैं. इस मौके पर मंत्री तोमर ने कहा कि, "सहकारिता हमारी संस्कृति की आत्मा है." साथ ही उन्होंने सहकारिता से नई पीढ़ी के भी ज्यादा से ज्यादा लोगों के जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि, नए चैनल जैसी पहल से इस दिशा में जागरूकता आएगी और सहकारिता के माध्यम से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.