भोपाल। कृषि बिल को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कृषि बिल किसानों के हित में है. इससे पहले भी यूपीए सरकार किसानों के हित में इस तरह का काम करने का प्रयत्न करती रही है, लेकिन कुछ लोगों के दबाव में हिम्मत नहीं जुटा पाई, लेकिन पीएम मोदी ने देश के लाखों किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए कृषि सुधार बिल बनाया और ये किसानों के हित में अभूतपूर्व बदलाव लाएगा, कृषि बिल पीएम मोदी के संकल्प से आ पाया है.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर वहीं ग्वालियर चंबल में उपचुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा ग्वालियर-चंबल की सभी सीटें बीजेपी की हैं, क्योंकि लोकतंत्र में जनता ही जनार्दन है. कांग्रेस ने कर्ज माफी की बात पहले भी कही, अब भी कर्ज माफी से ही चुनाव लड़ना चाह रही है, लेकिन जनता अब कांग्रेस की बयान बाजी को भांप चुकी है.
मंत्री तोमर ने कहा कि कांग्रेस के नेता शिवराज सिंह चौहान को गरीब कहते हैं, तो क्या गरीब होना अभिश्राप है. आज शिवराज सिंह चौहान अपने परिश्रम से यहां बैठे हैं, इसलिए मध्यप्रदेश की जनता उनके लिए नदमस्तक है. कमलनाथ बड़े घराने से हैं तो उन्होंने प्रदेश के लिए क्या कर दिया.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर उन्होंने कहा उपचुनाव में भाजपा की स्थिति मजबूत है, कमलनाथ की 15 महीने की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर था. अब कांग्रेस के पास आधार खत्म हो चुका है, कांग्रेस प्रत्याशियों पर मंत्री ने कहा कांग्रेस के पास माल खत्म हो चुका है, अब बिना माल के ही काम चलाना पड़ेगा. वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने ये भी कहा कि कांग्रेस का दिवाला निकल चुका है, फिर चाहे प्रियंका गांधी प्रचार करें या राहुल गांधी जो हाल लोकसभा में हुआ वही उपचुनाव में भी होगा.