भोपाल। कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में धरना देकर कमलनाथ सरकार पर माफिया के विरुद्ध की जा रही कार्रवाई को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि अमित शाह शांत मध्यप्रदेश में सीएए व एनआरसी के समर्थन में सभा करने क्यों आ रहे हैं. सभा के लिए जबलपुर का ही उन्होंने चुनाव क्यों किया है.
नरेंद्र सलूजा ने कैलाश विजयवर्गीय से पूछे सवाल मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कैलाश विजयवर्गीय द्वारा लगाए सभी आरोपों को झूठ बताया है. सलूजा ने कहा बीजेपी इस कानून के जरिए देश का माहौल खराब करने में लगी है. मुद्दों से भटका कर जनता को गुमराह करने में लगी है. जबकि आज देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे समय में वास्तविक मुद्दों को छोड़कर यह क़ानून लागू करने की जल्दबाज़ी क्यों है.आखिर क्यों देश की जनता सड़कों पर आकर इस क़ानून को देश विरोधी बताकर अस्वीकार कर रही है.
सलूजा ने कहा यह अभियान विशुद्ध रूप से माफियाओं के खिलाफ चल रहा है. इसको राजनीतिक नजरिए वह चश्मे से बिल्कुल नहीं देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान को एक बार दोबारा से सुन लें, जिसमें उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि किसी भी माफिया को बख्शा नहीं जाएगा. चाहे वह किसी भी दल या फिर किसी भी बड़े राजनेता से जुड़ा हो. साथ ही इस अभियान के तहत अभी तक जितने लोगों पर कार्रवाई की गई है, उस सूची का भी एक बार अध्ययन कर लें. उसी से उन्हें इस कार्रवाई की निष्पक्षता का पता चल जाएगा. साथ ही सलूजा ने कहा कि कमलनाथ सरकार जीरो टॉलरेंस की तरह इस अभियान को निष्पक्ष ढंग से चला रही है.
कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय से मांगे कुछ सवालों के जवाब
- कैलाश विजयवर्गीय बताए युवराज उस्ताद से लेकर हेमंत यादव,जीतू यादव, मुन्ना डॉक्टर, जीतू चौधरी किस के समर्थक हैं? किसके साथ खुलेआम होर्डिंग-पोस्टर व कार्यक्रमों में नजर आते हैं? वर्षों से इन्हें किस का संरक्षण रहा,क्या इनके कार्य है? क्या वह इन्हें भाजपा कार्यकर्ता मानते हैं? क्या इनके कार्यों को वे नियम के अंतर्गत मानते है , क्या इन्हें विजयवर्गीय का समर्थन प्राप्त है?
- जिस माफिया मुक्त अभियान का प्रदेश की जनता खुलकर समर्थन कर रही है. विजयवर्गीय बताये कि इस अभियान को लेकर उनके पेट में दर्द क्यों हो रहा है ?किस माफिया पर कार्रवाई से वह दुखी हैं. वह यह स्पष्ट करें ?
- विजयवर्गीय बताए प्रदेश में पिछले 15 साल से उन्हीं की पार्टी की सरकार थी. किसके संरक्षण में यह माफिया पनपे? इंदौर में तो विजयवर्गीय का पूरी तरह से बोलबाला था,सारे अधिकारियों की पोस्टिंग उनके अनुसार ही होती थी, क्या कारण रहा कि पिछले 15 वर्षों में इन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पायी?
- विजयवर्गीय का यह आरोप कि “भाजपा से जुड़े माफियाओं को कांग्रेस कार्रवाई के नाम पर डरा धमकाकर पार्टी में आने का कह रही है. इसके संबंध में कोई प्रमाण हो तो उसे वे जल्द सार्वजनिक करें? नहीं तो झूठे आरोप के लिए माफी मांगे.
- कैलाश विजयवर्गीय बताये कि किस माफिया पर हुई कार्रवाई को वे नियम विरुद्ध मान रहे है?