मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Narendra Modi Bhopal Visit: भोपाल में 3 घंटे 55 मिनट रहेंगे पीएम, 60 घंटे लॉक रहेगा जंबूरी मैदान

PM Modi minute to minute program: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम (Janjati Gaurav Diwas Program) में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे हैं. इस दौरान वे 3 घंटे 55 मिनट भोपाल में ही रहेंगे. जानिए पीएम मोदी के कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल...

Narendra Modi Bhopal Visit
Narendra Modi Bhopal Visit

By

Published : Nov 13, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 7:53 AM IST

भोपाल।आज जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम (Janjati Gaurav Diwas Program) में शरीक होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) भोपाल आएंगे. पीएम मोदी भोपाल में 3 घंटे 55 मिनट तक रहंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने से लेकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन (Rani Kamlapati Railway Station Inaugurated) भी करेंगे. सुरक्षा की दृष्टि से जंबूरी मैदान को 60 घंटे तक बंद रखा जाएगा. शनिवार को भारत सरकार ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) का नाम बदलकर रानी कमलापति के नाम पर किया है.

पीएम मोदी की मिनट टू मिनट कार्यक्रम

  • 12:35 पर एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी
  • 12:40 पर एयरपोर्ट से होंगे रवाना
  • 1:00 बजे जंबूरी मैदान हेलीपैड (Jamboree Maidan Helipad) पर उतरेंगे
  • 1:10 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे
  • 2:30 तक कार्यक्रम में रहेंगे
  • 2:30 पर बरकतउल्ला हेलीपैड के लिए होंगे रवाना
  • 3:00 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के लिए होंगे रवाना
  • 3:45 मिनट तक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से होंगे रवाना
  • 4:00 बजे बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (Barkatullah University) हेलीपैड से एयरपोर्ट के लिए होंगे रवाना

एमपी में PM Modi के दौरे को देखते हुए Traffic Plan जारी, इन Routes पर जाने से बचें, नहीं तो फंस जाएंगे

पीएम मोदी की अगवानी के लिए पांच मंत्रियों की ड्यूटी

  1. मंत्री जगदीश देवड़ा (Minister Jagdish Deora) एयरपोर्ट पर पीएम की अगवानी करेंगे
  2. जंबूरी मैदान हेलीपैड पर स्वागत करेंगे मंत्री अरविंद भदौरिया (Minister Arvind Bhadauria)
  3. जम्बूरी मैदान कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh)
  4. बरकतउल्लाह हेलीपैड पर रहेंगे मंत्री हरदीप सिंह डंग (Minister Hardeep Singh Dung)
  5. रानी कमलापति रेलवे स्टेशन मंत्री उषा ठाकुर (Minister Usha Thakur) पीएम का करेंगी स्वागत

60 घंटे के लिए लॉक होगा जंबूरी मैदान

जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियां अंतिम दौर पर हैं. मोदी के आने के पहले 60 घंटे जंबूरी मैदान को पूरी तरह लॉक कर दिया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह खुद पूरी व्यवस्थाओं की मानिटिरिंग करेगें. वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता आदिवासियों के घर पीले चावल दे रहे हैं. गौरव यात्राएं भी निकाली जा रही हैं. सुरक्षाकर्मी और व्यवस्था में लगे व्यक्तियों के अलावा किसी को भी जंबूरी मैदान में नहीं जाने दिया जाएगा. हर 100 फीट पर एक जवान तैनात किया गया है.

पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था

  • सभी प्वाइंट पर 6,200 जवान किए गए तैनात
  • 1,200 ट्रैफिक जवान
  • 30 आईपीएस
  • 10 जिलों का पुलिस बल करेगा सुरक्षा

Rani Kamlapati स्टेशन पर भारत सरकार की मुहर, उद्घाटन से पहले बदला Habibganj रेलवे स्टेशन का नाम

उद्घाटन से पहले बदला Habibganj रेलवे स्टेशन का नाम

हबीबगंज (Habibganj Railway Station) का नाम मध्य प्रदेश सरकार के प्रस्ताव के बाद बदल दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रानी कमलापती रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के प्रस्ताव के बाद हबीबगंज का नाम बदलकर रानी कमलापति (Rani Kamlapati) के नाम पर रखने का निर्णय लिया गया है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 7:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details