भोपाल।मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी लगातर विंध्य प्रदेश की मांग पर अड़े हुए हैं. विधायक नारायण त्रिपाठी का कहना है कि विंध्य और बुंदेलखंड उपेक्षित क्षेत्र हैं और यहां विकास का सूरज अभी तक नहीं उगा है. उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र के लोगों को शिक्षा, दवाई, खेल, सड़क और अन्य कामों के लिए दूसरे क्षेत्रों पर निर्भर रहना पड़ता है. उन्होंने कहा कि हम पचास से ज्यादा विषयों पर बात कर सकते हैं लेकिन कहीं कोई विकास नहीं है. बीजेपी विधायक ने बताया कि विंध्य प्रदेश के लिए हमे रोना पड़ेगा, लोगों को बताना पड़ेगा.
नारायण त्रिपाठी ने कहा कि हम कोई नई मांग नहीं कर रहे हैं. अटलजी ने कहा था कि छोटे राज्य होंगे तो विकास होगा. इसलिए विंध्य को राज्य बनाने के लिए काम किया जाए. विंध्य का पुननिर्माण होना चाहिए, इसके लिए मुख्यमंत्री, देश के गृहमंत्री, प्रधानमंत्री से अपील है कि अटलजी की सोच को साकार करने के लिए विंध्य, बुंदेलखंड का पुननिर्माण करे. ताकि इस क्षेत्र का संपूर्ण विकास हो सके.