भोपाल। प्रदेश में ऐतिहासिक महत्व रखने वाले शहर ओरछा के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य पर्यटन बोर्ड सांस्कृतिक उत्सव नमस्ते ओरछा का आयोजन करने जा रहा है. यह उत्सव 6 मार्च से 8 मार्च 2020 तक ओरछा में होगा. जहां ओरछा के साथ साथ मध्य प्रदेश की संस्कृति की भी झलक कई कार्यक्रमों के जरिये देखने में मिलेगी.
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होगा नमस्ते ओरछा उत्सव का आयोजन - namastey orchha
ओरछा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नमस्ते ओरछा उत्सव की शुरूआत 6 से 8 मार्च 2020 तक होगी, जिसमें अलग-अलग कार्यक्रम के जरिए प्रदेश की संस्कृति को दिखाया जाएगा.
![पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए होगा नमस्ते ओरछा उत्सव का आयोजन Namaste Orchha festival to be organized in March](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5340416-thumbnail-3x2-i.jpg)
मार्च में होगा नमस्ते ओरछा उत्सव का आयोजन
मार्च में होगा नमस्ते ओरछा उत्सव का आयोजन
वहीं कार्यक्रम के बारे में मध्य प्रदेश प्रमुख सचिव एस.आर. मोहंती ने बताया कि ओरछा महोत्सव इसलिए कराया जा रहा है ताकि वहां पर पर्यटन, संस्कृति, फ़िल्म शूटिंग जैसे कई पहलुओं को बढ़ावा मिले. इससे पहले इस स्थान का विकास नहीं हुआ था पर अब हम इस ओर आगे आएं हैं. वहीं मध्य प्रदेश के खानपान, हैंडलूम के स्टॉल भी लगाए जाएंगे.