मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

24 जून का सूपर मून है खास, Honey Moon से है सीधा संबंध, जानें - सूपर मून

24 जून का सूपर मून खास चांद है. इसे कई नामों से जाना जाता है. इनमें से प्रमुख स्ट्रॉबैरी मून है. वहीं उन्हीं नामों में से एक हनी मून भी है.

super moon
सूपर मून

By

Published : Jun 23, 2021, 8:29 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 10:32 PM IST

हैदराबाद। शाम ढलते ही चांद निकलना शुरू हो जाता है, लेकिन गुरुवार यानी 24 जून की शाम का चांद कुछ खास है. दरअसल, गुरुवार को जो चांद निकलेगा वह सूपर मून (Super Moon) होगा. यह एक ऐसा सूपर मून है जिसे कई नामों से जाना जाता है. इनमें से एक नाम हनी मून (Honey Moon) भी है.

सूपर मून के हैं कई नाम
यूं तो इस सूपर मून के कई नाम है, लेकिन इनमें सबसे प्रमुख नाम स्ट्रॉबैरी मून (Strawberry Moon) है. इसके अलावा इसे रोज मून (Rose Moon), हॉट मून (Hot Moon) और हनी मून (Honey Moon) के नाम से भी जाना जाता है. आज यह मून सामान्य मून के मुकाबले साइज में आंशिक रूप से बड़ा होगा, इसलिए इसे सूपर मून (Super Moon) कहा जाता है. यह मून धरती के चारों ओर अपने ऑर्बिट (Orbit of Moon) में चक्कर लगाते वक्त नजदीक आएगा, जिसके चलते यह बड़ा दिखाई देगा.

हनी मून

जाने क्यों पड़े इतने नाम
अमेरिकन म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री की एस्ट्रोफिजिसिस्ट जैकी फैहर्टी बताते हैं कि मून (Moon) को इस तरह के नाम देकर लोग अपने-अपने हिसाब से समझने की कोशिश करते हैं. यह कोई वैज्ञानिक नाम नहीं हैं. आमतौर पर लोग इस चांद का नाम रंग, समय और स्थिति के अनुरूप रखते हैं.

स्ट्रॉबैरी मून
उत्तरी अमेरिका में इस सूपरमून का नाम स्ट्रॉबैरी मून (Strawberry Moon) रखा गया है. यह नाम एल्गोनक्विन आदिवासियों (Algonquin Tribes) ने रखा है. दरअसल, इस समय स्ट्रॉबैरी फल को काटने का समय होता है, इसलिए इस मून का नाम स्ट्रॉबैरी मून रख दिया गया. यह स्ट्रॉबैरी के रंग का लाल या गुलाबी तो नहीं होता, लेकिन हल्का गुलाबी दिखता है. कई बार यह वातावरण की रासायनिक क्रियाओं (Chemical Reaction) पर भी निर्भर करता है. असलियत में तो यह सोने के रंग जैसा पीला दिखाई देता है.

रोज मून

रोज मून
इस समय दुनियाभर में कई स्थानों पर गुलाब (Rose) की फसल तैयार हो जाती है. इसी के चलते इसे रोज मून (Rose Moon) कहा जाता है. वहीं इसका रंग कभी-कभी हल्का सा लाल भी दिखाई पड़ता है.

हॉट मून
यह सूपर मून गर्मियों के समय में निकलता है, इसलिए इसे हॉट मून (Hot Moon) भी कहा जाता है. पृथ्वी के नजदीक होने के कारण आप चांद के पहाड़, गड्ढे, घाटियां, क्रेटर आदि भी आसानी से देख सकते हैं.

हनी मून
नासा (NASA) के मुताबिक यूरोपियन लोग इसे हनी मून (Honey Moon) भी कहते हैं, क्योंकि इस समय शहद के छत्ते तैयार हो चुके होते हैं. छत्ते में से शहद निकालने का भी समय आ ही जाता है. इसका संबंध शादी वाले हनीमून (Honey moon after marriage) से भी है. दरअसल, इस समय विश्व के ज्यादातर हिस्सों में शादियां हो रही होती हैं. शादी के बाद लोग हनी मून मनाने जाते हैं.

भिंड: आसमान में दिखा पिंक मून, सुपर मून का नजारा बेहद मनमोहक

जैकी कहती हैं कि दुनिया के अलग-अलग स्थानों पर लोगों ने अपनी संस्कृति, समय, त्योहार और मौके के अनुसार इसे अलग-अलग नाम दिया है. इसलिए इन नामों को सुनने और समझने में अच्छी फीलिंग आती है.

Last Updated : Jun 23, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details