मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज हो सकती है MCU के कुलपति की घोषणा, कई रिटायर्ड IAS ने पेश की दावेदारी

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति की घोषणा आज हो सकती है. बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय की सर्च कमेटी आज मीटिंग करने के बाद इसका एलान कर सकती है.

MCU
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय

By

Published : Aug 28, 2020, 10:08 AM IST

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति की तलाश काफी समय से की जा रही है, क्योंकि पूर्व कुलपति के द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद ये जिम्मेदारी सरकार की ओर से आईएएस अधिकारी सुदाम खाडे को सौंपी गई है. प्रशासन स्तर पर नए कुलपति की तलाश तेज कर दी गई है, ताकि जल्द से जल्द स्थायी तौर पर कुलपति को नियुक्त किया जा सकें.

बताया जा रहा है कि आज कुलपति तय करने की पूरी संभावना है. इसके लिए सर्च कमेटी की ऑनलाइन बैठक भी आज रखी गई है. इस बार विश्वविद्यालय का कुलपति रिटायर्ड आईएएस को भी बनाया जा सकता है. क्योंकि कई रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों ने भी विश्वविद्यालय के कुलपति बनने के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.

इस बार कुलपति के लिए जिन्होंने प्रमुखता से दावेदारी की है उनमें दो रिटायर्ड आईएएस प्रभांशु कमल और के सुरेश शामिल हैं. इसी तरह विश्वविद्यालय के ही प्रोफेसर आशीष जोशी और सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी भी इसके लिए दावेदारी कर रहे हैं.

कांग्रेस सरकार जाने के बाद कुलपति दीपक तिवारी ने पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद विश्वविद्यालय के ही प्रोफेसर संजय द्विवेदी को प्रभारी कुलपति नियुक्त किया गया था, लेकिन वो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन के निर्देशक बन गए. सरकार ने जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाडे को विश्वविद्यालय का प्रभारी कुलपति नियुक्त किया था. इसके करीब 1 महीने बीत जाने के बाद अब कुलपति की तलाश तेज कर दी गई है.

सर्च कमेटी में साहित्यकार सच्चिदानंद जोशी, पूर्व कुलपति कुलदीप अग्निहोत्री और मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व सदस्य प्रकाश बरतूनिया शामिल हैं. इन्होंने पिछले सप्ताह नाम तय करने के लिए बैठक की थी, लेकिन नाम उस समय तय नहीं हो सका था. आज दोबारा बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इसमें नाम तय होने की पूरी संभावना बनी हुई है. कोरोना संक्रमण की वजह से कमेटी ऑनलाइन बैठक करेगी, इस मामले में कमेटी के सदस्य पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details