मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बदल गया भेल कॉलेज का नाम, अब बाबूलाल गौर के नाम से जाना जाएगा, सीएम शिवराज ने किया बड़ा ऐलान

गोविंदपुरा विधानसभा में आने वाला कॉलेज को अब पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर महाविद्यालय के नाम से जाना जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है. कार्यक्रम में शिवराज ने कहा कि बुलडोजर का अभियान एक समय बाबूलाल गौर साहब ने हो चलाया था. उन्होंने भोपाल में कई विकास कार्य किए हैं.

cm shivraj
सीएम शिवराज

By

Published : Apr 19, 2022, 10:51 PM IST

भोपाल।भेल कॉलेज को अब बाबूलाल गौर महाविद्यालय के नाम से जाना जाएगा. यह घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाविद्यालय के लोकार्पण कार्यक्रम में कही. साथ ही कहा कि इस कॉलेज को पीजी कॉलेज के रूप में भी किया जा रहा है. कार्यक्रम में शिवराज ने कहा कि बुलडोजर का अभियान एक समय बाबूलाल गौर साहब ने हो चलाया था. उन्होंने भोपाल में कई विकास कार्य किए हैं. (cm shivraj singh chouhan in bhopal)

सीएम शिवराज संबोधन

सीएम शिवराज ने की बड़ी घोषणाः गोविंदपुरा विधानसभा में आने वाला कॉलेज को अब पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर महाविद्यालय के नाम से जाना जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की है. कार्यक्रम के नए भवन का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कॉलेज में पीजी की कक्षाएं भी शुरू करने की घोषणा की. 7 करोड़ की लागत से इस महाविद्यालय को रेनोवेट किया गया है. इसके साथ ही नई बिल्डिंग का निर्माण भी किया गया है. (cm shivraj big announcement)

शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही सरकारः मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है. निर्धन छात्रों की पढ़ाई का खर्चा भी प्रदेश सरकार कई सालों से उठा रही है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में बुलडोजर की चर्चा है, लेकिन बुलडोजर का काम गौर साहब के कार्यकाल में ही शुरू किया गया था. वीआईपी रोड से लेकर तमाम बड़ी योजनाओं को अमलीजामा गौर साहब ने ही पहनाया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 जून को भोपाल का गौरव दिवस मनाया जाएगा.

लॉ एंड ऑर्डर पर सीएम शिवराज की बैठकः अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- इंटेलीजेंस सिस्टम को मजबूत करें और दंगा बर्दाश्त नहीं

कार्यक्रम में शिवराज ने फिर दोहराया कि दबंगों द्वारा किए गए अतिक्रमण लगातार हटाए जा रहे हैं. उन जमीनों पर गरीबों के लिए आवास बनाए जाएंगे. कार्यक्रम में स्थानीय विधायक कृष्णा गौर ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार कार्य कर रही है आने वाले दिनों में गोविंदपुरा में 45 करोड़ की और सड़कें बनाई जाएंगी. कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और बीजेपी जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details