भोपाल। Name change politics in MP: अंग्रेजी के साहित्यकार शेक्सपियर ने कहा था कि नाम में क्या रखा है, लेकिन वह इन दिनों यदि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में होते तो उन्हें पता चलता कि नाम अब यहां की राजनीति का अहम किरदार हो गया है. मध्यप्रदेश में भाजपा (BJP) कह रही है कि नाम में ही सब कुछ रखा है और कांग्रेस (Congress) का कहना है नाम में नहीं काम में सब कुछ रखा है. नेम चेंज पॉलिटिक्स मध्यप्रदेश में इन दिनों इस कदर हावी है कि कुछ नाम बदले गए तो कुछ नामों को बदलने की मांग उठने का सिलसिला लगातार जारी है. भोपाल का ही नहीं बल्कि इंदौर, ग्वालियर और होशंगाबाद के साथ ही जबलपुर स्थित कई जगहों का नाम बदलने की मांग लगातार उठती रही है. राजधानी भोपाल में हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj railway station) का नाम बदलकर रानी कमलापति (Rani KamlaPati) के नाम कर इसका विधिवत उद्घाटन किया था. इसके बाद ही यहां हबीबगंज पुलिस स्टेशन (Habibganj Police station) का नाम बदलने की भी मांग उठी, जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार इस पर विचार कर रही है.
राजधानी में कई जगहों के नाम बदलने की डिमांड
हाल ही में संस्कृति बचाओ मंच ने नवाब काल की याद दिलाने वाले हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) और सुल्तानिया जनाना अस्पताल का नाम बदलने की मांग रखी थी. इसके साथ ही सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भोपाल के इस्लाम नगर, लालघाटी ,हलाली डैम और हलालपुर बस स्टैंड बस स्टैंड का नाम बदलने की मांग उठाई थी. इनका कहना है कि यह नाम मुस्लिम शासकों के नाम पर रखे गए थे. भोपाल का नाम भोजपाल करने की मांग भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने बाकायदा नगर निगम में प्रस्ताव लाकर भोपाल का नाम फिर से भोपाल किए जाने की बात कही थी. हालांकि अब तक नगर निगम की इस प्रस्ताव को मोदी सरकार द्वारा हरी झंडी नहीं दी गई है. इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती हलाली डैम का नाम बदलने जाने की मांग कर चुकी हैं, वहीं पूर्व प्रोटेम स्पीकर विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरु नानक टेकरी (Guru Nanak Tekri) किए जाने की मांग की थी. भोपाल के उपनगर बैरागढ़ का नाम पहले ही बदलकर संत हिरदाराम नगर कर दिया गया है. होशंगाबाद भी नाम बदलने की फेहरिस्त में मध्य प्रदेश सरकार ने होशंगाबाद संभाग का नाम बदलकर नर्मदा पुरम संभाग तो कर दिया है लेकिन होशंगाबाद शहर अभी नाम बदले जाने की फेहरिस्त में शामिल है. होशंगाबाद का नाम नर्मदा पुरम करने की घोषणा भी शिवराज सरकार द्वारा की जा चुकी है.
Tigers के अवैध शिकार का मामला पहुंचा High Court, सुरक्षा के लिए स्पेशल फोर्स तैनात करने की मांग
कांग्रेस ने उठाई थी इन शहरों का नाम बदलने की मांग
मध्यप्रदेश में नाम बदलने की राजनीति में वैसे तो भाजपा आगे है, लेकिन इसमें कांग्रेस भी पीछे नहीं रही है. पिछले साल रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने ग्वालियर का नाम लक्ष्मी बाई नगर करने की मांग उठाई थी. वहीं कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर शहर का नाम देवी अहिल्या बाई नगर रखने रखे जाने की मांग की थी.
जहां भी जरूरत होगी बदले जाएंगे नाम- भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र सिंह सोलंकी का कहना है कि नाम बिल्कुल बदले जाने चाहिए. यदि कोई नाम गुलामी ,अपमान और आसम्मान का प्रतीक हो तो उसे जरूर बदला जाना चाहिए. देश में किसी भी संस्था या संस्थान का नाम इस प्रकार से रखा जाना चाहिए ,जो राष्ट्र के स्वाभिमान को बढ़ाता है और राष्ट्र के प्रतिमान के अनुरूप हो, साथ ही सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का समर्थन करता हो. सोलंकी ने कहा कि हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति स्टेशन करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं.
भाजपा नाम बदलने की कर रही गंदी राजनीति-कांग्रेस
इधर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा का कहना है कि जिन्होंने काम नहीं किया है,उनको नाम बदल कर एक गंदी राजनीति परोसने की आदत हो चुकी है. यदि काम की इतनी लंबी लकीर खींच दे तो नाम छोटा हो सकता है, लेकिन सरकार और उसकी विचारधारा की रूचि सांप्रदायिकता और वैमनस्यता फैलाने में है. बेहतर होगा कि सरकार सार्थक कामों में रुचि ले. कांग्रेस के नाम बदलने की राजनीति में शामिल होने पर मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने आज तक नाम बदलने को लेकर कोई भी अधिकृत बयान पार्टी की तरफ से नहीं दिया है. इंदौर और ग्वालियर का नाम बदलने के लिए व्यक्तिगत राय हो सकती है, पार्टी की नहीं.
जबलपुर से अंग्रेजों का था खास लगाव
एक ओर जहां मध्य प्रदेश में नामों को बदलने का सिलसिला जारी है, वहीं अंग्रेजों के जमाने में जबलपुर (Jabalpur Development) को खासा महत्व दिया जाता था. अंग्रेजों ने जबलपुर को पूरे इलाके की राजधानी बना कर रखा हुआ था. लेकिन शहर के रहवासी इलाके के बड़ा भूभाग भी अंग्रेजों द्वारा विकसित किया गया था. शहर के कई इलाकों के नाम बदल दिए गए हैं, लेकिन लोग इन्हें सदियों पुराने अंग्रेजों के दिए नाम से ही जानते हैं. आइए शहर के इन्हीं नामों के इतिहास पर नजर डालते हैं.