भोपाल।Name change politics: हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलने और हबीबगंज थाने के नाम बदलने की चर्चा के बीच, अब भोपाल के हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) का नाम बदलने की मांग भी उठ रही है. बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक ने यह मांग उठाई है. उनके अनुसार हमीदिया अस्पताल का नाम मध्य प्रदेश में चिकित्सा क्षेत्र के पितामह कहे जाने वाले डॉ. एनपी मिश्रा के नाम पर कर देना चाहिए . इसको लेकर उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है.
MBM College में नमाज पढ़ने पर साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने लिखा पत्र, कहा- इन लोगों पर रोक लगाएं
हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने की मांग
बता दें कि भोपाल (Bhopal) के हबीबगंज स्टेशन (Habibganj Station) का नाम रानी कमलापति के नाम पर होने के बाद से लगातार भोपाल में नाम परिवर्तन का सिलसिला और इसे लेकर मांग उठनी शुरू हो गई है. इसके बाद से ही हबीबगंज थाने का नाम बदलने और ईदगाह हिल्स इसका नाम बदलकर गुरु नानक टेकरी करने की मांग उठी है. इसी बीच अब भोपाल के हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने की मांग भी उठने लगी है. भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक अभिजीत देशमुख ने यह मांग की है. उन्होंने एक पत्र जारी कर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ ही कमिश्नर हेल्थ और डॉक्टर एसोसिएशन को भी इस मांग से अवगत कराया है. देशमुख ने अपने पत्र में लिखा है कि हमीदिया का नाम यहां रहे वरिष्ठ पूर्व चिकित्सक और चिकित्सा जगत में पितामह कहलाने वाले डॉक्टर एनपी मिश्रा के नाम पर होना चाहिए.
बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक ने लिखा पत्र मध्य प्रदेश में चिकित्सा के पितामह डॉ. एनपी मिश्रा
आपको बता दें कि एनपी मिश्रा का निधन इसी वर्ष 5 सितंबर को हुआ था. डॉ. एनपी मिश्रा ने गैस कांड के दौरान निःशुल्क सेवा करके दुनिया भर में नाम कमाया था. वहीं उनको चिकित्सा जगत का पितामह भी कहा जाता था. इसको लेकर देशमुख ने एक पत्र भी लिखा है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि यह मामला कहां तक पहुंचता है. क्योंकि हमीदिया के साथ ही इससे जुड़ा सुल्तानिया अस्पताल है, जो खुद भी नवाबों के समय का है. इसका नाम सुल्तानिया बेगम के नाम पर है. देखने वाली बात ये होगी कि हमीदिया के बाद क्या सुल्तानिया के नाम बदलने की मांग भी उठेती है.