भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और मध्य प्रदेश के इकलौते कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने उपचुनाव के परिणाम का सम्मान किया है और उन्होंने जनता के फैसले को मानने की बात कही है. हालांकि बीजेपी की जीत पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं खरीद कर चुनाव जीता गया, तो कौन सी बड़ी उपलब्धि है. मीडिया के सवाल पर उन्होंने मौजूदा स्थिति में कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल से इनकार किया है.
स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे थे नकुलनाथ
छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ भोपाल में एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां मीडिया से रूबरू होते हुए तमाम तरह की चर्चाएं की. इन चर्चाओं में जहां उपचुनाव के परिणाम को लेकर चर्चा हुई, तो वहीं आज हो रही विधायक दल की बैठक के एजेंडे को लेकर भी उनसे सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ विधायक दल की बैठक है. चुनाव की समीक्षा बाद में की जाएगी.