मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनादेश का नकुलनाथ ने किया सम्मान, कहा: विधायकों की खरीद-फरोख्त कर बीजेपी ने दर्ज की जीत - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने उपचुनाव के परिणाम का सम्मान किया है, और उन्होंने जनता के फैसले को मानने की बात कही है. हालांकि बीजेपी की जीत उन्होंने सवाल भी खड़े किए, नकुलनाथ ने कहा-बीजेपी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त कर जीत दर्ज की है.

Nakul Nath said on the by-election results
कांग्रेस सांसद नकुल नाथ

By

Published : Nov 11, 2020, 7:05 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और मध्य प्रदेश के इकलौते कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने उपचुनाव के परिणाम का सम्मान किया है और उन्होंने जनता के फैसले को मानने की बात कही है. हालांकि बीजेपी की जीत पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे नेताओं खरीद कर चुनाव जीता गया, तो कौन सी बड़ी उपलब्धि है. मीडिया के सवाल पर उन्होंने मौजूदा स्थिति में कांग्रेस संगठन में बड़े फेरबदल से इनकार किया है.

नकुलनाथ ने किया जनादेश का सम्मान

स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल पहुंचे थे नकुलनाथ

छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस सांसद नकुलनाथ भोपाल में एक स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे, जहां मीडिया से रूबरू होते हुए तमाम तरह की चर्चाएं की. इन चर्चाओं में जहां उपचुनाव के परिणाम को लेकर चर्चा हुई, तो वहीं आज हो रही विधायक दल की बैठक के एजेंडे को लेकर भी उनसे सवाल किया गया, जिस पर उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ विधायक दल की बैठक है. चुनाव की समीक्षा बाद में की जाएगी.

जनता के जनादेश का सम्मान

नकुलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता ने जो जनादेश दिया है, हम उसका सम्मान करते हैं. उपचुनाव में बीजेपी द्वारा कांग्रेस की सीटें छीनने की उपलब्धि बताए जाने पर उन्होंने कहा कि हमारे नेता तो उन्हीं के हाथ बिके, तो क्या उनकी उपलब्धि. नकुल नाथ ने कहा की बाजेपी ने तो हमारे नेता खरीदे हैं.

क्यों है संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट

मध्य प्रदेश उपचुनाव के परिणाम के बाद माना जा रहा है कि कांग्रेस के अंदर से ही एक व्यक्ति एक पद के फार्मूले की मांग होगी. राजनीतिक गलियारों में चर्चा भी है कि कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष के पद पर रहेंगे या फिर नेता प्रतिपक्ष के पद पर. हालांकि अभी इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है. इस कयास पर कांग्रेस की चुनावी समीक्षा के बाद ही कुछ साफ हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details