मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर, लाखों की चोरी का माल जब्त - Najirabad Police of Bhopal

भोपाल की नजीराबाद पुलिस ने दो चोर को गिरफ्तार किया है. चोरों ने एक महीने पहले पड़ोसी के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.

Police arrests thiefs in bhopal
पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर

By

Published : Aug 28, 2020, 9:54 PM IST

भोपाल। भोपाल की नजीराबाद पुलिस ने एक महीने पहले हुई चोरी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरी का मुख्य आरोपी फरियादी का पड़ोसी ही था, जिसके अचानक ही नई बाइक खरीदने के बाद पुलिस को उस पर शक हुआ और उसको हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी को भी पकड़ लिया.

नजीराबाद थाना क्षेत्र के सिंधोड़ा गांव निवासी अमरसिंह विश्वकर्मा के घर लगभग एक महीने पहले चोरी हुई थी. पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी कि फरियादी के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति द्वारा नई बाइक खरीदने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात व नगदी जब्त कर ली है. पुलिस द्वारा आरोपियों से थाना क्षेत्र में हुई अन्य चोरियों के के मामले में भी पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details