भोपाल. रक्षाबंधन पर राजधानी की महिलाओं को भोपाल नगर निगम तोहफा देने जा रहा है. इस पूरे दिन लाल बस में महिला फ्री में सफर कर सकेंगी. पिछली बार भी भोपाल नगर निगम ने राखी पर महिलाओं और युवतियों को फ्री बस सेवा की सौगात दी थी.
सुबह 6 से 9 बजे तक चलेंगी फ्री बस:पिछले साल की तरह इस बार भी भोपाल नगर निगम राखी पर महिलाओं और युवतियो को फ्री बस सेवा की सौगात दे रहा है. बुधवार को रक्षाबंधन के मौके पर भोपाल नगर निगम ने सभी लाल बसों में महिलाओं और युवतियो के लिए सफर मुफ्त कर दिया है. सुबह 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक महिलाएं बस का लाभ उठा सकेंगी. बस शहर के बैरागढ़ से मंडीदीप तक फ्री चलेंगी.
महापौर ने क्या कहा?: भोपाल महापौर मालती राय ने कहा कि बहनें अपने भाइयों के लिए बसों को मुफ्त उपयोग कर सकती हैं. इसी मंशा के लिए यह सुविधा दी जा रही है. राजधानी में 350 से ज्यादा बस हैं. इन्हीं के माध्यम से महिलाएं आसानी से इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगी. भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं की है. भोपाल में यह बसें अभी 25 रूट पर चलती हैं. ऐसे में यह पूरे शहर के हर स्थान पर आसानी से बस सुविधा लोगों को मिल पाएगी.
रोजाना 1 लाख लोग करते हैं सफर: अगर भोपाल सिटी बस में रोज शामिल यात्रियों की संख्या का अनुमान लगाया जाए तो लगभग 1लाख 65000 के आसपास भोपाल के लोग इन बसों से सफर करते हैं. इसमें 50% संख्या महिलाओं की होती है.
निगम ने महिलाओं के लिए टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. अगर किसी महिला को इन बसों से जुड़ी कोई समस्या है तो वह 975239966 पर फोन कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकती हैं या बस से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकती हैं.