भोपाल। राजधानी भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मायलॉफ्ट ऐप लॉन्च किया गया है. यह एक तरह की डिजिटल लाइब्रेरी है, जिसमें करीब तीन हजार किताबें मेडिकल के स्टूडेंट्स को ऑनलाइन उपलब्ध होंगी. इस ऐप में एम्स की लाइब्रेरी में उपलब्ध सभी किताबें डिजिटल फॉर्म में उपलब्ध होंगी.
एम्स भोपाल में लांच हुआ डिजिटल लाइब्रेरी ऐप मायलॉफ्ट, छात्रों को मिलेगी मदद - मेडिकल स्टूडेंट्स
भोपाल के एम्स में छात्रों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी मायलॉफ्ट ऐप लॉन्च किया गया है. जिससे मेडिकल स्टूडेंट्स को ऑनलाइन करीब तीन हजार किताबें उपलब्ध होंगी.
इस ऐप की मदद से छात्र कहीं भी किताबें और पत्रिकाएं पढ़ सकेंगे. इस ऐप में न केवल किताबें बल्कि जनरल नॉलेज भी उपलब्ध होंगे, इन्हें एक बार डाउनलोड करने के बाद किताबों को ऑफलाइन भी पढ़ा जा सकेगा. ये ऐप सभी संकाय सदस्यों, चिकित्सकों, स्टाफ और छात्रों के लिए उपलब्ध होगा. साथ ही इसे वेब से भी लिंक किया गया है. ये रियल टाइम में सिंक्रनाइज्ड भी हो जाता है. छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसमें एक व्यक्तिगत पुस्तकालय बनाने की भी सुविधा है, उन्हें विभिन्न ई-रिसोर्सेज के उपयोग के लिए अलग-अलग पासवर्ड याद रखने की भी जरूरत नहीं होगी.