भोपाल। राज्य सरकार 1 जून से भोपाल सहित पूरे प्रदेश को अनलॉक करने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि हमने भोपाल में आज से एक प्रयोग और शुरू किया है यदि यह सफल रहता है तो इसे पूरे प्रदेश में लागू करेंगे खासकर गांव में जो हमारे किल कोरोना अभियान चल रहा है. जिसमें हमारी जो टीम प्रत्येक घर में जा रही है और इस बात का सर्वे कर रही है कि उस घर में कोई कोरोना के लक्षण के व्यक्ति तो नहीं है. आज हमारी टीम निकलेगी, हमने एक अभियान आज से शुरू किया है.
जिसे हमने "मेरा परिवार कोरोना मुक्त परिवार नाम दिया है" जिन परिवारों में कोरोना के केसेस नहीं है हमारी टीम उनके साथ जाकर सेल्फी खींचेगी पूरे परिवार को इकट्ठा कर और हमारे प्रशासकीय अमले का उनके साथ सेल्फी खींच कर जो हमारा व्हाट्सएप ग्रुप है उस पर फोटो डाला जाएगा और स्लोगन रहेगा. 'मेरा परिवार कोरोना मुक्त परिवार'.
इस अभियान के पीछे हमारा लक्ष्य की प्रदेश का हर परिवार कोरोना के प्रति जागरूक रहें खुद भी सुरक्षित रहे और परिवार को भी सुरक्षित रखें कोरोना से दूर रहना है तो हमें कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा. इसलिए आज से भोपाल में यह कैंपेन चला रहे हैं. घर-घर हम जन जागरण करेंगे गांव से शुरू हो रहा है.
पॉजिटिविटी रेट के हिसाब से बनाए जोन
चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने बताया कि कलर कोडिंग के हिसाब से शहर को 5 हिस्सों में बांटा है. जो 20 से ज्यादा केस है वह रेड जोन में जहां 10 से 20 केस हैं वह ऑरेंज जॉन जिन वार्डों में 5 से 10 केस हैं. वह यलो जोन जिनमें 0 से लेकर 4 तक केस है. वह लाइट ग्रीन जोन बनाए गए हैं और जिस में जीरो है, वह डार्क ग्रीन जोन में शामिल है. अब हम जीरो केस इस पर काम कर रहे हैं, इसलिए और सेगमेंट कलर का बनाया है इसी मॉडल को हम पूरे प्रदेश में लागू कर रहे हैं वार्ड की मॉनिटरिंग शहरी क्षेत्र में और गांव में किल कोरोना अभियान के माध्यम से एकएक घर की मॉनिटरिंग की जा रही है.