भोपाल| मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान की तैयारियों में जुट गए हैं. पहले रोजा रखने के लिए मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग रमजान में महीने भर रोजा रखेंगे. इसकी शुरुआत आज से हो रही है. रोजा रखने को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह है.
चांद दिखने का साथ ही माह-ए-रमजान का त्योहार शुरु - ed
मुस्लिम समुदाय के लोग रमजान की तैयारियों में जुट गए हैं. इस पर्व को लेकर घरों में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जहां एक तरफ पांच वक्त की नवाज अदा की जाएगी तो वहीं रोजा इफ्तारी के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे.
जहां एक तरफ पहला रोजा शुरु हो रहा है तो वहीं लोग खास व्यंजन बनाने के साथ ही मार्केट में खरीदारी कर रहे हैं. मस्जिदों में रमजान के बारे में बताया जा रहा है. मुस्लिम लोगों का कहना है कि इस पर्व को लेकर घरों में भी तैयारियां शुरू कर दी गई है. जहां एक तरफ पांच वक्त की नवाज अदा की जाएगी तो वहीं रोजा इफ्तारी के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे. वहीं देश में अमन का माहौल बना रहे इसके लिए दुआ भी की जाएगी.
इसके साथ ही इंदौर में भी रमजान का पहला चांद दिख गया और उसके साथ ही रमजान महीने की शुरुआत हो गई. इंदौर के काजी इशरत अली ने बताया कि सहरी का टाइम सुबह 4 बजकर तीन मिनट और इफ्तियार का टाइम 6 बजकर 50 मिनट का रहेगा.