भोपाल। राजधानी में लगातार NRC और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसके चलते पुलिस ने धारा-144 लागू कर दी है. सभी तरह के धरना प्रदर्शन पर बैन लगा दिया है. इसके बावजूद भी पुराने भोपाल में जुमे की नमाज अदा होने के बाद एनआरसी के विरोध में मुस्लिम समाज ने प्रदर्शन किया. इसके चलते इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया.
CAA और एनआरसी के विरोध में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन - नागरिकता संसौधन कानून
राजधानी भोपाल में नागरिकता संसोधन कानून और एनआरसी को लेकर मुस्लिम समुदाय ने विरोध किया, जिसके बाद पुलिस ने जिले में धारा-144 लागू कर दिया.
![CAA और एनआरसी के विरोध में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन Muslim society protest against CAA](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5439936-thumbnail-3x2-img.jpg)
CAA के विरोध में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन
CAA के विरोध में मुस्लिम समाज का प्रदर्शन
लगभग 20-25 हजार लोग सड़कों पर उतर आए. एनआरसी और सीएए के विरोध में नारे लगाते समय आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद रहे. प्रदर्शन की वजह से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सुविधा बंद करा दी गई. डीआईजी इरशाद वली ने कहा कि अगर किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की जाती है, तो पुलिस कार्रवाई करेगी.
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से था. किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं हुई.