भोपाल। कांग्रेस का सबसे बड़ा वोट बैंक माने जाने वाला मुस्लिम समुदाय अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ खिसकता दिखाई दे रहा है. राजधानी भोपाल में बीजेपी ने सदस्यता अभियान के तहत मुस्लिम महिलाओं की पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे.
मध्यप्रदेश में मुस्लिम महिलाओं ने ली बीजेपी की सदस्यता - Congress
कांग्रेस का सबसे बड़ा वोट बैंक माने जाने वाला मुस्लिम समुदाय अब बीजेपी की तरफ झुकता नजर आ रहा है. भोपाल में मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ले ली है.
डिजाइन फोटो
सदस्यता ग्रहण कर चुकी मुस्लिम महिला ने बताया कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है, जिसने सभी वर्गों के लिए बहुत ही अच्छे विचार रखे हैं. बीजेपी ने खासकर मुस्लिम महिलाओं के लिए बहुत की काम किया है. इसलिए हमने भाजपा ज्वाइन किया है.
मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महिलाओं के विकास के लिए काम किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए 3 तलाक बिल लाकर हमारे जीवन को बदला है, जबकि कुछ लोग शरीयत का गलत फायदा उठाते हैं.