भोपाल।केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों की शादी की उम्र न्यूनतम 21 साल किए जाने का कानून लाए जाने को लेकर संप्रदाय विशेष के लोगों में खासा गहमागहमी का माहौल है. राजधानी के मुस्लिम संप्रदाय के लोगों में इन दिनों शादियों (registration for marriage in bhopal) को लेकर हड़कंप मचा है. शादियों के सीजन के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों के अक्टूबर से दिसंबर के बीच हर रोज 10 से 15 रजिस्ट्रेशन होते थे, लेकिन इन दिनों यह आंकड़ा तकरीबन 100 के पार पहुंच रहा है. मस्जिद कमेटी के दफ्तर (age of girl marriage in bhopal) में शादी के जोड़ों के साथ परिवार के लोगों का हुजूम देखा जा सकता है.
सता रहा है डर, कहीं अटक न जाए शादी
राजधानी के मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच इस बात को लेकर डर सता रहा है कि कहीं ऐसा न हो कि लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल किए जाने वाला कानून जल्द लागू हो जाए, तो उनकी लड़कियों की शादी रुक जाएगी. उन्हें अगले दो-तीन साल तक इंतजार करना पड़ सकता है. ऐसे में मुस्लिम लड़की-लड़कियों की शादी कराने के लिए सीधे मस्जिद कमेटी (marriage of girls in bhopal masjid committee) के दफ्तर पहुंच रहे हैं. कमेटी के दफ्तर में ही पंजीयन कराए हुए लड़की-लड़कियों का निकाह कराया जा रहा है. शनिवार को यहां पर 40 जोड़ों का निकाह कराया गया था. यह सिलसिला आज भी जारी रहा.
हफ्ते भर में 500 से अधिक का हुआ पंजीयन
मस्जिद कमेटी के सेक्रेटरी यासिर अराफात ने बताया कि अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक शादियों के सीजन के दौरान मस्जिद कमेटी में औसतन 10 से 15 लोग अपने लड़के-लड़कियों की शादी के लिए पंजीयन कराते थे, लेकिन नए कानून की आहट के चलते करीब 100 के करीब लोग रोज शादियों के लिए पंजीयन करा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते में 500 से अधिक लड़के लड़कियों का पंजीयन यहां किया गया है.