भोपाल। नगर निगम ने शहर को बड़ी सौगात दी है. बड़े तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया है, आठ करोड़ की लागत से बने इस म्यूजिकल फाउंटेन का शुभारंभ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया. इस अवसर पर पानी की बूंदों के जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन वृत्त को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया गया.
सीएम कमलनाथ ने किया म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन, देखें वीडियो
भोपाल नगर निगम ने बड़े तालाब पर म्यूजिकल फाउंटेन लगाया गया है, जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया.
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अब हमारा लक्ष्य है कि देश में मध्यप्रदेश की एक अलग पहचान बने. उन्होंने कहा कि भविष्य की जरूरतों और आबादी के दबाव को कम करने के लिए भोपाल सहित प्रदेश के सभी शहरों का मास्टर प्लान बनाया जाएगा. भोपाल के इतिहास का विधिवत लेखन भी किया जाएगा.मुख्यमंत्री ने प्रदेश के प्रमुख मंदिरों और एतिहासिक धरोहरों में लेजर शो के माध्यम से उसके इतिहास और संस्कृति को आम लोगों, विशेषकर पर्यटकों के सामने प्रस्तुत करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ते शहरीकरण से उत्पन्न समस्याओं पर गंभीरता से सोचना होगा और इसके समाधान के उपाय तलाशने होंगे. इस दौरान जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के हर शहर का सौंदर्य निखारने के प्रयास प्रारंभ किए है. वहीं प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि यह एक अभिनव प्रयास नगर निगम ने किया है. इस म्यूजिकल फाउंटेन के माध्यम से लोगों को देश और प्रदेश के इतिहास के बारे में अच्छी जानकारी मिल सकेगी.