भोपाल।डॉक्टरी के पेशे के साथ-साथ संगीत का ऐसा शौक कि अब यह डॉक्टर लोगों का इलाज करते करते खुद भी गाना गाते हैं. यह गाने उनके पेशेंट को भी पसंद आते हैं. हम बात कर रहे हैं भोपाल के रहने वाले डॉक्टर प्रशांत त्रिपाठी की. जो कि एक डेंटिस्ट है. लोगों के दांतों का दर्द भगाने के लिए उन्होंने यह नया तरीका अपनाया है. जिसे पेशेंट भी पसंद कर रहे हैं. उनका कहना है कि इसके माध्यम से उनका तनाव दूर हो जाता है और वह दर्द को भूल जाते हैं.
डॉक्टर प्रशांत त्रिपाठी की इलाज की Music Therapy हॉस्पिटल में ही करते है रियाज
म्यूजिकल डॉक्टर के नाम से मशहूर होते जा रहे हैं प्रशांत पिछले कई सालों से दांतों के डॉक्टर है. पढ़ाई करने के साथ-साथ प्रशांत को गाने का शौक शुरू से ही था. वहीं एक्टिंग का भी कुछ शौक प्रशांत रखते हैं. कई फिल्मों में एक्टिंग का भी अपना सपना ये पूरा कर चुके है. प्रशांत सिर्फ गुनगुनाते ही नहीं है, बकायदा हारमोनियम के साथ में समय मिलने पर रियाज भी हॉस्पिटल में ही कर लेते हैं. उसके लिए उन्होंने हॉस्पिटल मैं ही हारमोनियम में रखा हुआ है.
इलाज के दौरान हारमोनियम बजाते डॉक्टर प्रशांत जेल की दीवार फांद कर भागे दो कैदी, देखें लाइव वीडियो
गाना सुनने से मरीज का दूर हो जाता है दर्द
दरअसल प्रशांत बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही गाने का शौक था. ऐसे में अपने शौक को पूरा करने के लिए वह आज भी लोगों को गाने सुनाते हैं. इसके पीछे का एक और कारण बताते हुए वह कहते हैं कि जब उनके पास पेशेंट आता है, तो वह बेहद ही परेशान होता है. दांत के दर्द के कारण वह मानसिक रूप से बहुत ही चिड़चिड़ा भी होता है. इसी चिड़चिड़ापन को दूर करने और उसे मानसिक शांति देने के लिए म्यूजिक से बेहतर कोई उपाय नहीं होता. जब वह देखता है कि डॉक्टर तो खुद गा रहे हैं और वह संगीत सुनता है, तो उसका आधा दर्द तो खुद ब खुद गायब हो जाता है.
मरीज का इलाज करते डॉक्टर प्रशांत मरीजों को भी संगीत से मिलती है राहत
इलाज करवाने वाले मरीज भी कहते हैं कि उनको इलाज के दौरान गाना सुनने से शांति मिलती है. उनका दर्द भी कम हो जाता है. इनके अनुसार मानसिक शांति मिलने से ही आधा दर्द तो दांत का वैसे ही गायब हो जाता है.
MP में 6 महीने के अंदर बेरोजगारों की संख्या में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी, मुख्य सचिव को नोटिस
प्रकाश झा की फिल्मों में किया है काम
प्रशांत बताते हैं कि उन्होंने प्रकाश झा की कई फिल्मों में भी काम किया है. जिसमें एक नाम राजनीति भी है. इसके अलावा क्राइम पेट्रोल और सावधान इंडिया जैसे सीरियलों में भी हो कई भूमिका निभा चुके हैं. प्रशांत के अनुसार जीवन में अगर संगीत नहीं होता हो, तो इंसान का जीवन ही अधूरा होता है. इसलिए संगीत से उन्हें प्यार है. जिसके चलते वह हर समय गाना जरूर सुनते है.