भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन शहर में वारदातों के नए किस्से सुनने को मिल रहे हैं. शनिवार को राजधानी भोपाल में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब कांग्रेस नेत्री रीना रघुवंशी के 12वीं कक्षा में पढ़ रहे बेटे पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.
भोपाल: कांग्रेस नेत्री रीना रघुवंशी के बेटे पर जानलेवा हमला, पुलिस के हाथ खाली
राजधानी भोपाल में बदमाशों के होसले बुलंद है. शनिवार को 10 से 12 बदमाशों ने कांग्रेस नेत्री के बेटे पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गया.
राजधानी भोपाल के छोला थाना अंतर्गत आने वाले एक स्कूल में कांग्रेस नेत्री का बेटा आशु रघुवंशी 12वीं कक्षा की परीक्षा देने गया था. आशु जैसे ही परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकला, उस पर 10 से 12 अज्ञात बदमाशों ने चाकू, रॉड और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में आशु बुरी तरह जख्मी हो गया, उसके पूरे शरीर पर चोटों के निशान साफ नजर आ रहे हैं.
बदमाशों से जैसे-तैसे बचकर आशु रघुवंशी अस्पताल पहुंचा, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. वहीं दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं. वहीं इसी तरह बीते दिन भी कांग्रेस नेता और उनके बेटे पर हमला किया गया था, जिसमें कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की मौत हो गई थी.