भोपाल।पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला खुल गया. इस मामले में महिला के जेठ को भी आरोपी बनाया गया है.
12 साल पहले हुई थी शादी : गुनगा थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि ग्राम हकीमखेड़ी रायसेन निवासी रिजवाना बी की शादी वर्ष 2010 में ग्राम कादमपुर गुनगा निवासी नसीम से हुई थी. नसीम वरिजवाना के चार बच्चे हैं. पांच अगस्त की रात 12 बजे नसीम खान गुनगा थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली है. सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो रिजवाना का शव घर में रखा था. गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि महिला की मौत फांसी लगाने से नहीं हुई है, बल्कि उसका गला घोंटा गया है.