मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News : पत्नी का गला घोंटा, थाने में पति बोला फांसी लगा ली - चरित्र पर संदेह करता था पति

राजधानी भोपाल के गुनगा थाना क्षेत्र के कादमपुर गांव में किसान ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने बाद आरोपी थाने पहुंचा और बताया कि पत्नी ने फांसी लगा ली है. इसके बाद वह फरार हो गया. (Murder of wife in Bhopal) (Doubt on wife character)

महिला की गला दबाकर हत्या
Murder of wife in Bhopal

By

Published : Aug 8, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 2:25 PM IST

भोपाल।पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला खुल गया. इस मामले में महिला के जेठ को भी आरोपी बनाया गया है.

12 साल पहले हुई थी शादी : गुनगा थाना प्रभारी रमेश राय ने बताया कि ग्राम हकीमखेड़ी रायसेन निवासी रिजवाना बी की शादी वर्ष 2010 में ग्राम कादमपुर गुनगा निवासी नसीम से हुई थी. नसीम वरिजवाना के चार बच्चे हैं. पांच अगस्त की रात 12 बजे नसीम खान गुनगा थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने फांसी लगा ली है. सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची तो रिजवाना का शव घर में रखा था. गले में दुपट्टा लिपटा हुआ था. थाना प्रभारी ने बताया कि रविवार को शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में यह बात सामने आई कि महिला की मौत फांसी लगाने से नहीं हुई है, बल्कि उसका गला घोंटा गया है.

Murder Indore : फूड डिलीवरी ब्वॉय की पहले जेब तलाशी, फिर चाकुओं से गोदकर की हत्या, जानें जेब का मर्डर कनेक्शन?

चरित्र पर संदेह करता था :इसके बाद रिजवाना के मायके और ससुराल वालों से पूछताछ की गई. इस बीच पता चला कि थाने में सूचना देने के बाद से ही पति और महिला का जेठ घर नहीं पहुंचे. आरोपी और उसके बड़े भाई के घर न पहुंचने से पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जब जांच की तो मायके वालों ने बताया कि दिन पहले उनकी बेटी घर आई थी. बेटी ने उन्हें बताया था कि नसीम उस पर शक करता है. वह मोबाइल से अपने माता-पिता से भी बातचीत करती थी तो पति को संदेह होता था कि वह किसी और से बातचीत कर रही है. इस बात को लेकर वह पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था. (Murder of wife in Bhopal) (Doubt on wife character)

Last Updated : Aug 8, 2022, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details