मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पैसों के लेनदेन में आरोपियों ने की युवक की गला रेतकर हत्या, एक गिरफ्तार - disputes about money

भोपाल की सुखीसेवनिया थाना पुलिस ने युवक की हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

डीआईजी इरशाद वली

By

Published : Jul 2, 2019, 5:25 AM IST

Updated : Jul 2, 2019, 9:12 AM IST

भोपाल। सुखीसेवनिया थाना पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया आरोपी और उसके दोस्त ने पैसों के विवाद के चलते अपने साथ काम करने वाले युवक की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी थी. वहीं पुलिस दूसरे आरोपी को भी जल्द से जल्द पकड़ने की बात कह रही है.

हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार

भोपाल डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के दोस्त का हलवाई का काम करने वाले से विवाद हुआ था. विवाद की मुख्य वजह पैसे थे. आरोपियों ने तय कर लिया था कि अगर उन्हें पैसे नहीं मिले, तो वे हत्या कर देंगे.

जब तीनों शराब पीने के लिए एक साथ बैठे तो पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया और इन लोगों ने उस शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी. बता दें कि 26 जून को एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालत में खेत में मिला था. शव के मिलने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया था. जब पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की, तो पता चला कि मृतक का नाम सुनील जैन है और वह पेशे से हलवाई है. पुलिस ने हत्या के आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jul 2, 2019, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details