मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घरों में पुताई का काम करने वाले व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - व्यक्ति की हत्या

भोपाल में घरों में पुताई का काम करने वाले व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Jun 3, 2021, 5:55 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक अधेड़ की हत्या करने का मामला सामने आया है. अधेड़ की मंगलवार की शाम पुलिस को बिलखिरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल में झाड़ियों में लाश बरामद हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को संदिग्ध मानते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. फिर शॉर्ट पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया गया. शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में आया कि अधेड़ की हत्या की गई है और उसकी हत्या किसी चीज से कुचलकर की गई है. इस पूरे मामले में पुलिस ने हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है.

मृतक करता है पुताई का काम

मृतक की पहचान अन्ना नगर निवासी मुंशीलाल उम्र 45 वर्ष के रूप में हुई है, जो घरों में पुताई का काम करता है. वहीं पुलिस को उसके साथ काम करने वाले एक युवक पर संदेह है हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने मंगलवार को तीन युवकों को हिरासत में लिया था. उससे पूछताछ कर पुलिस ने छोड़ दिया. हालांकि मुख्य संदेही आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस का कहना है उसके पकड़े जाने के बाद ही मर्डर का खुलासा हो पाएगा. प्रथम दृष्टया हत्या के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. किन कारणों के चलते उसकी हत्या की है मुख्य आरोपी जिसे हम मान रहे जब वह पकड़ आएगा तो इस हत्या के मामले में खुलासा हो पाएगा.

एएसपी राजेश सिंह भदौरिया

दहेज प्रताड़ना के आरोप के मामले में अदालत से मिली अग्रिम जमानत

पुलिस ने परिजनों से भी कर चुकी है पूछताछ

एएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि हम मृतक के परिजनों से भी पूछताछ कर चुके हैं लेकिन अभी तक कुछ भी हाथ नहीं लगा है. मुख्य आरोपी जिसे हम संदेही मान रहे हैं उसके पकड़े जाने के बाद ही मामले में खुलासा हो पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details