भोपाल। लॉकडाउन में सरकार धीरे-धीरे राहत देती जा रही है. आम जनता और व्यापारियों को मिली इस छूट से जहां थोड़ी राहत मिली है. तो वहीं नगर निगम कर्मचारियों का काम पहले के मुकाबलें बढ़ गया है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता से खास बातचीत की. नगर निगम कमिश्नर ने माना कि जैसे-जैसे राहत मिलती जा रही है वैसे-वैसे नगर निगम कर्मचारियों की ड्यूटी भी और मेहनत बढ़ती जा रही है. लेकिन ये उनका कर्तव्य है जिसको निभा रहे हैं.
भोपाल : लॉकडाउन में छूट मिलने से बढ़ा नगर निगम कर्मचारियों का काम - भोपाल में लॉकडाउन में छूट
लाॉकडाउन में मिल रही छूट के साथ ही नगर निगम कर्मचारियों का काम भी बढ़ गया है. नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने बताया कि कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं और कोरोना संक्रमण को रोकने में भरपूर योगदान दे रहे हैं.
नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि नगर निगम के 10 से 15 हजार कर्मचारी दिन-रात मैदान में डटे हुए हैं. सभी कर्मचारी खुद का भी ध्यान रख रहे हैं, इसके साथ-साथ कर्मचारी इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि उनके कारण संक्रमण न फैले. सबसे ज्यादा समस्याएं कर्मचारियों को तब आती है जब पॉजिटिव मरीज के घर या फिर आसपास के एरिया को सेनिटाइज और कंटेनमेंट एरिया को क्लीन करना हो.
वहीं नगर निगम की संपत्ति को किराए पर देने की तैयारी को लेकर नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने बताया कि ऐसा बिल्कुल नहीं है कि नगर निगम सभी संपत्ति को किराए पर देने जा रहा है. जहां पर कमर्शियल गतिविधियां है वहां की संपत्तियां किराए पर दी जाएगी.