भोपाल। नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर वीएस चौधरी ने निगम के आईएसबीटी ऑफिस में पदभार ग्रहण किया है. इस दौरान पूर्व निगम कमिश्नर विजय दत्ता भी मौजूद थे. पदभार संभालने के बाद वीएस चौधरी ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना है और इससे कैसे निपटा जाए उस पर काम करना है.
निगम कमिश्नर वीएस चौधरी ने संभाला पदभार, पहली प्राथमिकता बताई कोरोना से लड़ना - निगम कमिश्नर बने वीएस चौधरी
भोपाल में गुरूवार को नगर निगम के नए कमिश्नर वीएस चौधरी ने अपना पदभार ग्रहण किया. साथ ही शहर को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने की बात कही.
साथ ही जनता को स्वच्छ पानी मिले, घर मिले इस पर भी काम किया जाएगा. आगे चौधरी ने बताया कि सरकार की जो योजना चल रही हैं, उसे निचले तबके तक कैसे पहुंचाया जाए और उससे कैसे लाभ मिले इस पर काम किया जाएगा.
इसके अलावा एक ऐसा फोरम बनाया जाएगा. जहां जनता शहर के विकास और अपनी परेशानियों का फीडबैक दे सकती है. फीडबैक के बाद इसे हल करने की कोशिश की जाएगी. कोरोना महामारी से लड़ने के अलावा दूसरे काम पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा, बारिश में जलभराव की स्थिति ना बनें इस पर फोकस रहेगा.