भोपाल। नगर निगम की बैठक आज आईएसबीटी स्थित कार्यालय में आयोजित होने जा रही है. जिसमें विपक्ष में बैठी कांग्रेस अवैध होर्डिंग और खराब सड़कों को लेकर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी कर रही है. विपक्ष के पार्षद सत्ताधारी बीजेपी पर शहर के मुख्य मुद्दों पर चर्चा नहीं करने का आरोप लगा रहे थे और लगातार इस बैठक की मांग कर रहे थे.
बता दें कि स्थानीय निकायों के लिए ये चुनावी साल होने के चलते सदन में गरमाहट बनी हुई है. भारी बारिश के चलते शहर में सड़कों समेत कई व्यवस्थाएं अस्त-व्यस्त हैं, जिससे पार्षदों पर जनता का दबाव बन रहा है. इस मीटिंग में तीखी बहस देखने को मिल सकती है.