मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छठ महापर्व: आज शाम डूबते हुए सूर्य को दिया जाएगा अर्घ्य, घाटों पर की गई चाक-चौबंद व्यवस्था - Security arrangements in Chhath Puja

भोपाल में कल खरना व्रत संपन्न हुआ. आज शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य डाला जाएगा. इसके लिए घाटों पर नगर निगम ने चाक-चौबंद इंतजाम किए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे.

छठ पूजा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

By

Published : Nov 2, 2019, 9:25 AM IST

Updated : Nov 2, 2019, 10:56 AM IST

भोपाल। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. गुरुवार को नहाय खाय के साथ ही सूर्य की उपासना और लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत गुरुवार को हुई. इसके बाद शुक्रवार को खरना व्रत किया गया. 4 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार में आज शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके लिए सभी घाटों पर राजधानी भोपाल में विशेष इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह के हादसे से बचा जा सके.

घाटों पर की गई चाक-चौबंद व्यवस्था

नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता का कहना है कि लोगों द्वारा छठ पूजा के लिए जो लिस्ट नगर निगम को दी गई, उस हिसाब से सारे इंतजाम कर लिए गए हैं. महिलाओं के लिए अलग से चेंजिंग रूम बनाया गया है, साथ ही सभी पूजा स्थल घाटों के पास ही टॉयलेट की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा बड़े घाटों पर सुरक्षा के लिहाज से खटलापुरा घाट और कमलापति में गोताखोर की तैनाती की गई है.

इससे पहले भी गणेश विसर्जन के दौरान खटलापुरा घाट पर हादसा हो गया था, जिसके बाद से ही नगर निगम और प्रशासन काफी मुस्तैद नजर आ रहा है. हर तीज-त्योहार से पहले ही सभी वरिष्ठ अधिकारी इन सभी जगहों पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. देर रात नगर निगम कमिश्नर विजय दत्ता ने सभी तालाबों और घाटों का दौरा किया है.

नगर निगम कमिश्नर ने बताया कि सभी जगहों पर सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, जिसमें मेडिकल सपोर्ट वाहन के साथ सभी जगह पर लाइफ सपोर्ट जैकेट भी उपलब्ध रहेगी.

Last Updated : Nov 2, 2019, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details