जबलपुर।पुजारी धर्मा नारायण मिश्रा की तरफ से दायर की गयी याचिका में कहा गया था कि भोपाल के कबाड़ी बाजार में मरघट की जमीन है. मरघट में हिंदुओ का श्मशान तथा मुस्लिमों को कब्रिस्तान है. इसमें दशकों से शवों का अंतिम संस्कार होता आ रहा है. नगर निगम मरघट की जमीन में प्लॉटिंग कर रहा है. बहुत बड़े क्षेत्र के लोग अंतिम संस्कार के लिए मरघट में आते हैं.
मानवीय दृष्टि से उचित नहीं :प्लॉटिंग के कारण मरघट ही समाप्त हो जायेगा तो आसपास लगे इलाकों के लोगों को शवों के अंतिम संस्कार के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा. याचिका में कहा गया है कि मरघट की जमीन में प्लॉटिंग किया जाना मानवीय दृष्टि से उचित नहीं है. नगर निगम भोपाल ने जमीन की बिक्री शुरू कर दी है.