मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आर्थिक संकट से जूझ रहा नगर निगम, संपत्ति कर नहीं चुकाने पर अब होगी कुर्की की कार्रवाई - नगर निगम की आर्थिक स्थिति

घाटे में चल रहे नगर निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए टैक्स वसूली का काम अब निगम तेज कर रहा है लगातार टैक्स लेने के लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं.

municipal-corporation-is-facing-economic-crisis-bhopal
आर्थिक संकट से जूझ रहा नगर निगम

By

Published : Feb 14, 2020, 10:38 AM IST

Updated : Feb 14, 2020, 11:33 AM IST

भोपाल।नगर निगम आर्थिक संकट से जूझ रहा है. घाटे में चल रहे नगर निगम की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए टैक्स वसूली के कार्य में तेजी लाई जाएगी. पुराना शहर में संपत्ति कर और जलकर वसूल करना नगर निगम के लिए हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है. इन क्षेत्रों में लोग टैक्स जमा करने से बचते हैं, लेकिन अब इनसे निपटने के लिए नगर निगम सख्त रुख अपना रहा है.

वार्ड 36 में 3 भवन मालिकों को लगातार टैक्स वसूली के नोटिस जारी किए जा रहे थे. टैक्स जमा न करने की स्थिति में नगर निगम ने कुर्की का आदेश जारी किया. तीनों का लगभग 3 लाख रुपए संपत्ति कर बकाया था. कार्रवाई के दौरान साहिल होटल के मालिक अब्दुल हफीज ने स्पॉट पर ही 1 लाख 10 हज़ार रुपए का चेक देकर अपना संपत्ति कर चुकाया.

आर्थिक संकट से जूझ रहा नगर निगम

जोन 10 के बलबीर मलिक ने अपने जोन में आने के लोगों को लगातार अनाउंसमेंट कर और अपने अमले को घर-घर पहुंचा कर लोगों को टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित किया और समझाइश भी दी. इसके बाद भी जो लोग टैक्स जमा नहीं कर रहे थे. उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई. वार्ड 36 टैक्स वसूली मे बहुत पिछड़ा है. यहां सख्त कार्रवाई करते हुए जोन 10 के ZO ने 3 लोगों के विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की गई.

बलवीर मलिक ने बताया कि लोगों को लगातार समझाने के बाद भी जब संपत्ति कर जमा नहीं किया गया , तो उनके विरुद्ध यह कदम उठाना पड़ा. कार्रवाई के दौरान लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा, लेकिन टैक्स वसूली के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. लोग नगर निगम से सुविधा तो प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन टैक्स चुकाने से बच रहे हैं. लोगों को नगर निगम का टैक्स अपना दायित्व समझ कर जमा करना चाहिए, जिससे के नगर निगम लोगों की सेवा सुचारू रूप से कर सकें.

Last Updated : Feb 14, 2020, 11:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details