भोपाल।नगर निगम की पार्किंग में गाड़ी पार्क करने वालों के लिए बुरी ख़बर है. नगर निगम ने पार्किंग शुल्क को बढ़ा दिया है.पार्किंग शुल्क बढ़ाए जाने को लेकर नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी का कहना है कि मासिक शुल्क बढ़ाया गया है. रोजाना के शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है.
निगम कमिश्नर ने कहा कि मासिक शुल्क कम होने के कारण गाड़ी मालिक हमेशा पार्किंग में ही गाड़ी खड़ी रखते थे. जिसके कारण डेली पार्किंग करने वाले लोगों को दिक्कत आती थी. इसी के चलते मासिक पार्किंग शुल्क बढ़ाया गया है. नगर निगम पहले मासिक शुल्क के तौर पर 1,200 रुपए लेता था, लेकिन अब उसने कैटेगरी के हिसाब से डिवाइड कर दिया है.