भोपाल।प्रदेश भर में चल रहे एंटी माफिया अभियान के तहत नगर निगम भोपाल ने बड़ी कार्रवाई की है. इसमें राजधानी के बाग दिलकुशा में लाला लाजपत राय कॉलोनी में निर्माणाधीन अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया. इस अवैध निर्माण की शिकायत लोकायुक्त में की गई थी.
नगर निगम भोपाल ने ध्वस्त किया अवैध निर्माण, लोकायुक्त के निर्देश पर हुई कार्रवाई
भोपाल के बाग दिलकुशा में लाला लाजपत राय कॉलोनी में निर्माणाधीन अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया. जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण अमले ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
कार्रवाई में नगर निगम की भवन अनुज्ञा शाखा के अधिकारी मौजूद रहे. यह मकान जुबेर खान ने बनवाया था. मकान बनाने को लेकर जी प्लस टू की परमिशन थी, लेकिन, जी प्लस फोर तक का निर्माण किया गया और जो नक्शा पास किया गया था ,उसके विपरीत निर्माण किया गया था.
मामले में शिकायत मिलने पर लोकायुक्त के निर्देश के बाद अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की गई. भवन मालिक की राजधानी के कद्दावर मंत्री के भाई से अच्छे संबंध हैं और नगर निगम को सिर्फ लोकायुक्त के आदेश के कारण कार्रवाई करनी पड़ी.