भोपाल।सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. राजधानी के हुजूर विधानसभा क्षेत्र के कान्हा सईया गांव से अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान करीब 5 एकड़ सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण जमीदोंज कर दिए गए. अधिकारियों के अनुसार यह सरकारी जमीन का क्रय-विक्रय करना अपराध है. लेकिन लोग सस्ते के चक्कर में यह जमीन खरीदकर मकान बना लेते हैं. यह बात भी सामने आई है कि ज्यादातर मकान लॉकडाउन के दौरान ही बनाए गए हैं. हैरान करने वाली बात यह भी है कि कई सरकारी नौकरी करने वालों ने भी सरकारी जमीन पर अपने मकान ताने हुए थे. जिनके खिलाफ एसडीएम ने कार्रवाई करने की भी बात कही है.
सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों ने भी ताने मकान
बताया जा रहा है कि कान्हा सईया गांव में सरकारी जमीन पर तेजी से मकानों का अवैध निर्माण हो रहा है. अधिकतर मकान लॉकडाउन के समय बनाए गए हैं. जिसमें से कुछ मकानों में किसी के पिलर खड़े हैं, किसी की छत डली है. ऐसे लगभग 15 मकानों को चिन्हित कर उन्हें गिराने की कार्रवाई की जा रही है. इसमें काफी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा भी मकान बनाने की बात सामने आ रही है. एसडीएम आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि, पीडब्ल्यूडी विभाग के एक अधिकारी का लगभग 5 हजार स्क्वायर फिट का मकान कार्रवाई के दौरान ध्वस्त कर दिया गया. मकान बनाने वालों का सरकारी रिकॉर्ड तलाश कर उन पर कार्रवाई करने की बात भी एसडीएम आकाश श्रीवास्तव ने कही है. नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की पूरी टीम ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान भारी पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा.