भोपाल।कोरोना काल के दौरान बिना निगम परिषद के ही नगर निगम का वित्तीय बजट पेश कर दिया गया है. भोपाल संभाग कमिश्नर और नगर निगम प्रशासक कवींद्र कियावत ने नगर निगम के वित्तीय वर्ष 2020-21 को मंजूरी दे दी है.
नगर निगम का इस बार का बजट 2495 करोड़ रुपये का है. ये पिछले वित्तीय वर्ष के 2976 करोड़ रूपये के बजट से 481 करोड़ रुपए कम है. शहरवासियों को राहत देते हुए बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगाया गया है. साथ ही कोई नई योजना भी शामिल नहीं की गई है. नगर निगम ने प्रॉपर्टी टैक्स सहित अन्य करों से 300 करोड़ रुपये आय होने का अनुमान जताया है.