मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम ने 11 बकाएदारों की संपत्ति की कुर्क, क्षेत्र के बड़े हॉस्पिटल को भी नोटिस जारी - Bhopal News

भोपाल के नरेला विधानसभा के जोन-11 क्षेत्र में कुर्की की कार्रवाई की गई है, बकाएदारों पर लगभग 12 लाख से ज्यादा का संपत्ति कर बकाया बताया जा रहा है.

municipal-corporation-attaches-property-of-11-defaulters-in-bhopal
जोन 11 में बकायेदारों के खिलाफ कुर्की कार्रवाई

By

Published : Dec 13, 2019, 8:18 PM IST

भोपाल। नरेला विधानसभा के जोन-11 के वार्ड 39 मे 11 बकाएदारों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई. इनपर 12 लाख से अधिक का संपत्ति कर बकाया था. इन बकाएदारों को नगर निगम द्वारा संपत्ति कर की वसूली के लिए नोटिस दिए गए थे, जिनका ये संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. इसके बाद नगर निगम जोन 11 के जेडओ शैलेंद्र पारे ने इनके विरुद्ध कुर्की की कार्रवाई की है.

जोन 11 में बकायेदारों के खिलाफ कुर्की कार्रवाई

क्षेत्र के ही चौधरी हॉस्पिटल को भी 2 लाख 40 हजार रुपए की वसूली के लिए नोटिस दिया गया. वहीं एक प्राइवेट स्कूल संचालिका शिखा सिंह बकुल को भी 2 लाख 11 हजार रुपए की वसूली का नोटिस दिया गया है. स्वच्छता अभियान 2020 को भी नरेला विधानसभा के नवीन नगर सोसायटी को स्वच्छता व्यवस्था के लिए नोटिस दिया है.

जेडओ शैलेंद्र पारे ने बताया कि ऐसी कार्रवाई पूरे क्षेत्र में की जा रही है और जिन का भी संपत्ति कर बकाया है. उन्हें नोटिस दिए जा रहे हैं. वहीं संपत्ति करना चुकाने की स्थिति में कुर्की की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details